राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, मौसम हुआ सुहाना, आज भी 10 जिलों में बारिश की संभावना - Western Disturbance in Rajasthan - WESTERN DISTURBANCE IN RAJASTHAN

शुक्रवार को दोपहर बाद प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम का बदलाव देखने को मिला. राजधानी जयपुर में जहां शाम के बाद बूंदाबांदी हुई, वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. इसके बाद प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. फिलहाल इस हफ्ते पारे की तपिश का एहसास कम होगा.

WESTERN DISTURBANCE IN RAJASTHAN
राजस्थान में तेज बारिश के साथ ओले गिरे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 6, 2024, 9:40 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बीती रात तेज बारिश के साथ कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले गिरे. इस बदलाव से खेतों में काटकर रखी गई फसलें भींगने से खराब हो गईं. मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को भी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवाओं का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. अलवर, बारां, जयपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, टोंक और सवाई माधोपुर में बारिश की संभावना है. वहीं 7 अप्रैल से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.

बता दें कि आज शनिवार को भी पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश से गुजर रहा है. बीती रात को गुलाबी नगरी में बरसात होने से मौसम सुहाना हो गया था. जिले के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह भी बादल छाए रहे. मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अप्रैल को भी प्रदेश से पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे तापमान में एक बार फिर कमी आएगी. फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के करीब बना रहेगा.

इन जगहों पर गिरे ओले : राजस्थान में शुक्रवार को आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे. नागौर, टोंक और सवाई माधोपुर जिले के कुछ हिस्सों में तेज अंधड़ के बाद ओले गिरे. जोधपुर और जैसलमेर में देर शाम 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चली. वहीं बीकानेर, नागौर और टोंक में भी कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई और ओले भी गिरे. जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में ये बदलाव हुआ है. प्रदेश में कल शुक्रवार को भी अधिकांश जगहों पर सुबह से बादल छाए रहे. दोपहर बाद जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, टोंक, सवाई माधोपुर में हवा चलनी शुरू हो गई थी. जैसलमेर में बीती शाम करीब 5 बजे तेज बारिश हुई. जिले के फलसूंड में सबसे ज्यादा 14 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई. उधर जोधपुर, नागौर, बीकानेर इलाके में भी ऐसा ही मौसम रहा. जोधपुर के लूणी और भोपालगढ़ में तेज बारिश हुई तो नागौर के कुचेरा में बारिश के साथ ओले गिरे. जिले की मुंडवा तहसील की फिरोजपुरा, गाजू, लूणसरा, रूपाथल, सिंथलास, बूटाटी और थिरोड़ में चने के आकार के ओले गिरे. दोपहर बाद टोंक जिला मुख्यालय के आसपास के क्षेत्र में भी ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ, वहीं सवाई माधोपुर में भी ओलावृष्टि हुई.

इसे भी पढ़ें :एक बार फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानिए राजस्थान के मौसम पर कैसा रहेगा असर ? - weather in rajasthan

आज 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट : मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी पूर्वी और दक्षिण पूर्वी राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, तो जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर और टोंक जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़ और तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा मेघ गर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होने के आसार है. अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर जिले में येलो अलर्ट रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details