राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में तेज गर्मी का असर, 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा - Rajasthan weather update - RAJASTHAN WEATHER UPDATE

Rajasthan Mausam Update, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 41 डिग्री के बीच रहा. इस दौरान फलौदी में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और सताएगी.

Rajasthan Mausam Update
Rajasthan Mausam Update

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 9:28 PM IST

जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस दौरान राजधानी जयपुर के तापमान में 1.2 डिग्री का उछाल आया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, 6 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सात जिलों का तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा. आज बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जालोर और फतेहपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं, पिलानी, कोटा, धौलपुर, चूरू, अंता बांरा, सिरोही, सवाई माधोपुर और करौली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.

जोधपुर और बीकानेर संभाग में ज्यादा असर:मौसम विभाग के अनुसारपश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को ज्यादातर हिस्सों में 40 से 42 डिग्री के बीच तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां दोपहर में सूरज की तपिश के बीच सड़कें सूनी नजर आई और जनजीवन पर असर भी दिखा. आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने और शेष अधिकतर भागों में 39-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.

पढ़ें. पारा बढ़ते ही डॉक्टरों ने गर्मी को लेकर दी चेतावनी

इन इलाकों में बदलेगा मौसम :मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक आने वाले 2-3 दिन में कोटा, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग में मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 12-13 अप्रैल को प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा. विक्षोभ का सर्वाधिक असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में होगा, जिससे इन सभी संभाग में आंधी और बारिश की अधिक संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details