जयपुर.राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इस दौरान राजधानी जयपुर के तापमान में 1.2 डिग्री का उछाल आया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, 6 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सात जिलों का तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा. आज बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, जालोर और फतेहपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा. वहीं, पिलानी, कोटा, धौलपुर, चूरू, अंता बांरा, सिरोही, सवाई माधोपुर और करौली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.
जोधपुर और बीकानेर संभाग में ज्यादा असर:मौसम विभाग के अनुसारपश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में गर्मी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को ज्यादातर हिस्सों में 40 से 42 डिग्री के बीच तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां दोपहर में सूरज की तपिश के बीच सड़कें सूनी नजर आई और जनजीवन पर असर भी दिखा. आगामी 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने और शेष अधिकतर भागों में 39-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है.