जयपुर.लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग ने अनूठी पहल की है. इसमें जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा के वोटर्स को घर बैठे पोलिंग बूथ पर कतार में मौजूद मतदाताओं की संख्या की जानकारी मिल सकेगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक के मुताबिक जयपुर के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की सही और सटीक जानकारी मिलेगी. वोटर्स को घर बैठे वोटक्यू ट्रैकर एप के जरिए पोलिंग बूथ पर लगने वाली लाइन के बारे में जानकारी मिल सकेगी. यानी मतदाता अब अपने घर बैठे अपने बूथ पर वोटर्स की संख्या को अपने मोबाइल पर देख सकेंगे.
इन विधानसभा क्षेत्र में मिलेगी जानकारी : जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर ने जयपुर लोकसभा क्षेत्र के हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सिविल लाइन्स, सांगानेर, बगरू, विद्याधर नगर सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्र और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के झोटवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटक्यू ट्रैकर मोबाइल एप की शुरुआत की है. चुनाव में इन 9 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मोबाइल पर अपने बूथ पर कतार में लगे मतदाताओं की संख्या की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वोटक्यू ट्रैकर एप पर बीएलओ हर आधे घंटे से बूथ पर कुल वोटर्स की संख्या अपडेट की जाएगी. इस जानकारी से आमजन अपनी सुविधा के अनुसार बूथ पर जा कर मतदान करने जा सकेंगे.