सिवाना (बालोतरा).बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों का त्रिकोणीय मुकबला है. सभी दल अपने प्रत्याशी जिताने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में डटे हैं. सीएम के लगातार दौरे के साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी जनसभाएं भी लगातार हो रही हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को सिवाना में जनसभा को संबोधित किया.
चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "भाजपा के लोग झूठ बोल-बोल गुमराह कर रहे हैं. जनता के लिए हमने 25 लाख का बीमा दिया था, जो हिन्दुस्तान तो क्या पूरी दुनियां में कहीं ऐसा बीमा नहीं था. हमने अन्नपूर्णा किट दिए, जिसमें खाने-पीन की सामग्री थी और जिस पर मेरा फोटो था. उसको हटा देते, लेकिन स्कीम को ही बंद कर दिया.