राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि, एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित - IBC Awards for Excellence 2023 24

Award to Rajasthan Housing Board, राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. मंडल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के 2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24 से सम्मानित किया गया है.

राजस्थान आवासन मंडल को पुरस्कार
राजस्थान आवासन मंडल को पुरस्कार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 5:41 PM IST

जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल को मंगलवार को एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. मंडल को जयपुर के मानसरोवर में एक्सपोजिशन ग्राउंड के साथ फाउंटेन स्क्वायर और प्रताप नगर में अखिल भारतीय सेवा रेजीडेंसी के लिए इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से पुरस्कृत किया गया है. इस सम्मेलन के दौरान एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की गवर्निंग काउंसिल के लिए भी चुना गया.

आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आवासन मंडल को मानेकशॉ कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ये सम्मान दिया गया. मानसरोवर जयपुर में एक्सपोजिशन ग्राउंड के साथ फाउंटेन स्क्वायर के लिए ट्रॉफी मिली है. साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में अखिल भारतीय सेवा रेजीडेंसी के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से राजस्थान आवासन मंडल को सम्मानित किया गया है. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के लिए एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव और हंसराज डुपका ने ट्रॉफी प्राप्त की.

पढ़ें.राजस्थान के तीन नगरीय निकायों ने केंद्र सरकार के साप्ताहिक संस्करण में बनाई जगह, ये रही वजह n

उन्होंने इस उपलब्धि को लेकर कहा कि ये आवासन मंडल की पूरी टीम की मेहनत और ईमानदारी को सम्मान मिला है. आने वाले समय में भी आवासन मंडल की ओर से इसी तरह नई-नई योजनाएं लाई जाती रहेंगी. सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को अपना घर देने का संकल्प पूरा किया जाएगा. प्रदेश में हर व्यक्ति को अपना घर देने का जो संकल्प राज्य सरकार का है, उसे पूरा करने के लिए मंडल लगातार काम कर रहा है. आवासन मंडल की ओर से बनाए जा रहे आवासों में गुणवत्ता और समयबद्धता पर फोकस किया जाता है. इसी का परिणाम है कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details