हैदराबाद: 'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' दिवाली के शुभ अवसर पर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. दोनों फिल्म एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. खुशी की बात है कि कार्तिक आर्यन स्टारर और अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन ने एक नई उपलब्धि हासिल की है.
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं. दोनों फिल्मों को दिवाली वेकेशन का भरपूर फायदा मिला है. पहले ही वीकेंड में दोनों फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने कामयाब रहीं. इसी के साथ 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन की पहली 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनकर उभरी.
#BhoolBhulaiyaa3 crosses the 300 club Globally in just 9 days. Bhool Bhulaiyaa 3 continues to dominate the global box office, touching massive ₹311.25CR! With its perfect blend of horror, comedy, and emotion, the film has taken the world by storm.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 11, 2024
India GBOC- ₹ 234.41 CR
Over… pic.twitter.com/TKC6yL2ClC
'भूल भुलैया 3' ने की 200 करोड़ की कमाई
पहले वीकेंड के बाद कार्तिक आर्यन ने दूसरे रविवार को भी एक नई उपलब्धि अपने नाम की. 'भूल भुलैया 3' कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' ने ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है.
Box Office: #BhoolBhulaiyaa3 Crosses 300 Crore Worldwidehttps://t.co/4SHluFUmtU
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 11, 2024
भूल भुलैया 3' ने दुनियाभर में की 300 करोड़ की कमाई
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' ने मात्र 9 दिनों में वैश्विक स्तर पर 300 क्लब पार कर लिया है. 'भूल भुलैया 3' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखते हुए 311.25 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है. हॉरर, कॉमेडी और इमोशन के अपने बेहतरीन मिश्रण के साथ, इस फिल्म ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. 'भूल भुलैया 3' का भारत GBOC- 234.41 करोड़ रुपये, ओवरसीज ग्रॉस- 76.84 करोड़ रुपये, वर्ल्डवाइड ग्रॉस- 311.25 करोड़ रुपये
Box Office: #SinghamAgain Roars Past 300 Crore Worldwidehttps://t.co/jS9d6mLWkm
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) November 11, 2024
सैकनिल्क के ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अनीस बज्मी की निर्देशित, ब्लॉकबस्टर तीसरी किस्त ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसने 76 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि घरेलू स्तर पर इसने 10 दिनों में 236 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है.
'सिंघम अगेन' ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार
सैकनिल्क के अनुसार, रोहित शेट्टी की बिग टिकट एंटरटेनर 'सिंघम अगेन' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली 2024 की तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म को टक्कर दे रही अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री किया है. सिंघम अगेन ने भारत में लगभग 248 करोड़ और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ (अनुमानित) की कमाई की है, जिससे दुनिया भर में 10 दिनों में फिल्म की कुल 313 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है.