जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने कहा कि अदालतों में लंबित मुकदमें बड़ी समस्या है. यह समस्या तब तक खत्म नहीं हो सकती, जब तक की जजों की संख्या और अदालतों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के सहयोग के बिना इस समस्या का हल नहीं निकल सकता. सीजे ने कहा कि बार की समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी है, क्योंकि वे खुद वकील रह चुके हैं.
मामलों का जल्दी निस्तारण करना चाहते हैं : सीजे एमएम श्रीवास्तव बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित वकीलों को संबोधित कर रहे थे. सीजे ने कहा कि ऐसी कोई संस्था नहीं है, जहां सब ठीक चल रहा हो. न्यायपालिका में भी कई तरह की चुनौतियां हैं. मुकदमों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ जजों की कमी और अदालतों में आधारभूत सुविधाओं की भी कमी है. हमारे सामने चुनौती रहती है कि किस प्रकरण को पहले सुना जाए. हम पेंशन के मामलों का जल्दी निस्तारण करना चाहते हैं, लेकिन हमारी भी सीमाएं हैं. उन्होंने कहा कि अब हाईकोर्ट की ओर से पुराने मुकदमों को प्राथमिकता से सुना जा रहा है. भोजनावकाश के बाद पुराने प्रकरणों को सुनने की व्यवस्था की गई है, जिससे उनका जल्दी निस्तारण किया जा सके.