ETV Bharat / state

जयपुर मेट्रो के विस्तार को मिला बजट में बड़ा तोहफा, अब विद्याधर नगर तक चलेगी - METRO PROJECT IN JAIPUR

राजस्थान बजट में मेट्रो विस्तार की घोषणा की गई है. मेट्रो के दूसरे चरण में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से विद्याधर नगर तक मेट्रो चलाई जाएगी.

metro project in jaipur
बजट में मेट्रो विस्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 1:55 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:00 PM IST

जयपुर: राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट में प्रदेश में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए राजधानी जयपुर को मेट्रो विस्तार का बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की कि जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी होते हुए विद्याधर नगर तक विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा जगतपुरा और वैशाली नगर में भी मेट्रो सेवा के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा.

जयपुर मेट्रो फेज-2 और 3 को मिलेगी गति: गौरतलब है कि हाल ही में मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी दी थी कि जयपुर मेट्रो के फेज-2 और फेज-3 को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. आगामी तीन महीनों में फेज-2 और विस्तार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली जाएगी, जिसके आधार पर निर्माण कार्य शुरू होगा. वर्तमान में जयपुर मेट्रो का फेज-1 मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित हो रहा है. इसे दोनों तरफ से आगे बढ़ाने की योजना है.

पढ़ें: जयपुर मेट्रो की एयरपोर्ट से की जाएगी कनेक्टिविटी! अन्य मार्गों पर भी तलाशी जा रही संभावना

फेज-2 के तहत पहले सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे विद्याधर नगर से टोड़ी मोड़ तक विस्तारित किया जाएगा. इससे जयपुर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच यातायात सुगम होगा और लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी.

महंगा हुआ था मेट्रो का सफर: जयपुर में मेट्रो के किराए में भी हाल ही में वृद्धि की गई है. पहले दो स्टेशनों तक का किराया छह रुपए था, जिसे बढ़ाकर अब 10 रुपए कर दिया गया है. हालांकि स्मार्ट कार्ड धारकों को एक से तीन रुपए तक की छूट दी गई है. मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक जाने के लिए अब 22 रुपए की जगह 30 रुपए देने होंगे.

अहम है मेट्रो विस्तार: राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मेट्रो विस्तार की यह योजना बेहद अहम मानी जा रही है. इससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

जयपुर: राजस्थान की वित्तमंत्री दीया कुमारी ने अपने बजट में प्रदेश में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए राजधानी जयपुर को मेट्रो विस्तार का बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की कि जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी होते हुए विद्याधर नगर तक विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा जगतपुरा और वैशाली नगर में भी मेट्रो सेवा के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा.

जयपुर मेट्रो फेज-2 और 3 को मिलेगी गति: गौरतलब है कि हाल ही में मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी दी थी कि जयपुर मेट्रो के फेज-2 और फेज-3 को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. आगामी तीन महीनों में फेज-2 और विस्तार की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली जाएगी, जिसके आधार पर निर्माण कार्य शुरू होगा. वर्तमान में जयपुर मेट्रो का फेज-1 मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित हो रहा है. इसे दोनों तरफ से आगे बढ़ाने की योजना है.

पढ़ें: जयपुर मेट्रो की एयरपोर्ट से की जाएगी कनेक्टिविटी! अन्य मार्गों पर भी तलाशी जा रही संभावना

फेज-2 के तहत पहले सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब इसे विद्याधर नगर से टोड़ी मोड़ तक विस्तारित किया जाएगा. इससे जयपुर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों के बीच यातायात सुगम होगा और लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधा मिलेगी.

महंगा हुआ था मेट्रो का सफर: जयपुर में मेट्रो के किराए में भी हाल ही में वृद्धि की गई है. पहले दो स्टेशनों तक का किराया छह रुपए था, जिसे बढ़ाकर अब 10 रुपए कर दिया गया है. हालांकि स्मार्ट कार्ड धारकों को एक से तीन रुपए तक की छूट दी गई है. मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक जाने के लिए अब 22 रुपए की जगह 30 रुपए देने होंगे.

अहम है मेट्रो विस्तार: राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मेट्रो विस्तार की यह योजना बेहद अहम मानी जा रही है. इससे शहरवासियों को जाम से राहत मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated : Feb 19, 2025, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.