ETV Bharat / state

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया बजट, जानें क्या रहे 10 सबसे बड़े ऐलान - RAJASTHAN BUDGET

वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से पेश किए गए राजस्थान बजट 2025 की दस बड़ी घोषणाएं...

वित्त मंत्री दीया कुमारी
वित्त मंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2025, 1:50 PM IST

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को दूसरा बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की हैं. आइए जानते हैं बजट 2025 की 10 बड़ी घोषणाएं :

राजस्थान में मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली : बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लाभांवितों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इस योजना को अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि पहले राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी. राज्य सरकार ने किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है.

पढे़ं. सवा लाख सरकारी और 1.5 लाख प्राइवेट सेक्टर में जॉब, स्टार्टअप को फंड और युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

युवाओं के लिए बड़ी सौगात : बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होंगी. इसकी घोषणा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की है. दीया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है. कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे और नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है. युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी. युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी. 100 पशु ​चिकित्सकों, एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग में भर्तियों का ऐलान किया गया है.

सड़कों के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपए : राज्य में सड़कों के विकास के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके अलावा मरूस्थलीय क्षेत्रों के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें. बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

नई ग्रीन और एक्सप्रेस हाईवे का ऐलान : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की. वहीं, राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. बीओटी मॉडल पर बनेंगे 21 हजार km सड़कें, 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा. 5 हजार से अधिक गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे. 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे.

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड : बजट में दीया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का ऐलान किया है. बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है.

पढ़ें. अब वरिष्ठजन AC ट्रेन में करेंगे तीर्थ यात्रा, जयपुर स्थापना के 300 वर्ष पर मनाया जाएगा गोविंद देव जी कला महोत्सव

महिलाओं के लिए बड़ी सौगात : महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट्स के निर्माण कराने की घोषणा हुई, जिसके लिए 175 करोड़ का बजट पास हुआ. इसके आलावा 'लखपति दीदी' योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया है. इसमें 1.5% की ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री न्यूट्रीशन योजना लागू की जाएगी. इस योजना से 2.35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिस पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराने की मौजूदा व्यवस्था को बढ़ाकर अब सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाएगा.

1 साल में सवा लाख नौकरियां : राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि अगले 1 साल में राजस्थान में सवा लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएगी. इसके तहत 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही रोजगार मेलों और कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी मौके मिलें. वहीं, नए निवेश में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए 1.50 लाख नौकरियां निजी क्षेत्र में देने की योजना है.

पढ़ें. राजस्थान बजट : सीवरेज और सेनिटेशन पर खर्च होंगे 12050 करोड़, जयपुर में मेट्रो का होगा विस्तार

पुलिस विभाग में निकली 3500 भर्तियां : बजट में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने की योजना है. इसके तहत पुलिस विभाग में 3500 नए पद सृजित होंगे. वहीं, सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा की गई, जिससे नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा.

अग्निवीरों को और मिलेगा आरक्षण : राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब राजस्थान पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा फायर सर्विसेज में भी आरक्षण देने का प्रस्ताव है. इससे देश की सेवा कर चुके अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में अवसर मिलेंगे.

चिकित्सा और पशु चिकित्सा में भी भर्तियां : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि नई चिकित्सा प्रदेश में भर्ती किए जाएंगे. इसके अलावा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में सोच चिकित्सकों के अलावा 1000 पर्यवेक्षक भी भर्ती किए जाएंगे.

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार की ओर से वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को दूसरा बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की हैं. आइए जानते हैं बजट 2025 की 10 बड़ी घोषणाएं :

राजस्थान में मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली : बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लाभांवितों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इस योजना को अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा. साथ ही 50 हजार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है. बता दें कि पहले राजस्थान में 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी. राज्य सरकार ने किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 हजार कृषि और 5 हजार घरेलू बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है.

पढे़ं. सवा लाख सरकारी और 1.5 लाख प्राइवेट सेक्टर में जॉब, स्टार्टअप को फंड और युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

युवाओं के लिए बड़ी सौगात : बजट में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां होंगी. इसकी घोषणा वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की है. दीया कुमारी ने रोजगार मेलों का आयोजन करने की घोषणा की है. कैम्पस इंटरव्यू किए जाएंगे और नए निवेश में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी अगले वर्ष 1 लाख 50 हजार रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है. युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए राजस्थान रोजगार नीति 2025 लाई जाएगी. युवाओं के लिए प्रदेश में विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना की शुरुआत की जाएगी. 100 पशु ​चिकित्सकों, एक हजार पशुधन सहायकों की भर्ती चिकित्सा विभाग और पुलिस विभाग में भर्तियों का ऐलान किया गया है.

सड़कों के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपए : राज्य में सड़कों के विकास के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इसके अलावा मरूस्थलीय क्षेत्रों के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें. बजट में ऊर्जा: 6400 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन, 5700 मेगावाट के नए प्लांट, 180 जीएसएस बनेंगे व 150 यूनिट मिलेगी फ्री बिजली

नई ग्रीन और एक्सप्रेस हाईवे का ऐलान : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट भाषण में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने की घोषणा की. वहीं, राजधानी जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे. बीओटी मॉडल पर बनेंगे 21 हजार km सड़कें, 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा. 5 हजार से अधिक गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ बनेंगे. 500 करोड़ की लागत से 250 गांवों में यह काम अगले साल होंगे.

15 शहरों में बनेंगे रिंग रोड : बजट में दीया कुमारी ने राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड बनवाने का ऐलान किया है. बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा सहित 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान रखा है.

पढ़ें. अब वरिष्ठजन AC ट्रेन में करेंगे तीर्थ यात्रा, जयपुर स्थापना के 300 वर्ष पर मनाया जाएगा गोविंद देव जी कला महोत्सव

महिलाओं के लिए बड़ी सौगात : महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नवगठित नगरीय निकायों में 500 पिंक टॉयलेट्स के निर्माण कराने की घोषणा हुई, जिसके लिए 175 करोड़ का बजट पास हुआ. इसके आलावा 'लखपति दीदी' योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 20 लाख करने का निर्णय लिया है. इसमें 1.5% की ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री न्यूट्रीशन योजना लागू की जाएगी. इस योजना से 2.35 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा, जिस पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध कराने की मौजूदा व्यवस्था को बढ़ाकर अब सप्ताह में पांच दिन कर दिया जाएगा.

1 साल में सवा लाख नौकरियां : राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि अगले 1 साल में राजस्थान में सवा लाख नौकरियां युवाओं को दी जाएगी. इसके तहत 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. साथ ही रोजगार मेलों और कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी मौके मिलें. वहीं, नए निवेश में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए 1.50 लाख नौकरियां निजी क्षेत्र में देने की योजना है.

पढ़ें. राजस्थान बजट : सीवरेज और सेनिटेशन पर खर्च होंगे 12050 करोड़, जयपुर में मेट्रो का होगा विस्तार

पुलिस विभाग में निकली 3500 भर्तियां : बजट में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने की योजना है. इसके तहत पुलिस विभाग में 3500 नए पद सृजित होंगे. वहीं, सरदार पटेल सेंटर फॉर साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा राजस्थान नागरिक सुरक्षा अधिनियम लाने की घोषणा की गई, जिससे नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत किया जाएगा.

अग्निवीरों को और मिलेगा आरक्षण : राजस्थान सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान किया है. अब राजस्थान पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा फायर सर्विसेज में भी आरक्षण देने का प्रस्ताव है. इससे देश की सेवा कर चुके अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में अवसर मिलेंगे.

चिकित्सा और पशु चिकित्सा में भी भर्तियां : वित्त मंत्री दीया कुमारी ने ऐलान किया है कि नई चिकित्सा प्रदेश में भर्ती किए जाएंगे. इसके अलावा पशु चिकित्सा के क्षेत्र में सोच चिकित्सकों के अलावा 1000 पर्यवेक्षक भी भर्ती किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.