राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री खींवसर बोले- सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को सुधारेंगे, जल्द होगी 31 हजार पदों पर भर्ती

आने वाले दिनों में राजस्थान चिकित्सा विभाग में 31 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी और सरकारी अस्पतालों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जाएगा. अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार होगा. बीकानेर के दौरे के दौरान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बड़ी जानकारी दी.

Gajendra Singh Khimsar
Gajendra Singh Khimsar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 8:04 AM IST

चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान...

बीकानेर. चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने को लेकर जल्द ही आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा. सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा स्टाफ की कमी को भी भजनलाल सरकार जल्द दूर करेगी और राजस्थान चिकित्सा विभाग में 31 हजार पदों पर भर्ती होगी. बीकानेर के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित रूप से आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सुधारना है. इसको लेकर कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे, लेकिन स्टाफ की कमी को दूर करने को लेकर सरकार की प्राथमिकता है और अब सारी कवायद पूरी हो चुकी है. जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

विश्वास में लेकर करेंगे काम : सरकारी चिकित्सकों की सरकारी सेवा से मोहभंग होने और खुद की निजी अस्पतालों से जुड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए. किसी भी तरह की कोई कमी है तो उसको हम दूर करेंगे और हमारे पास बेहतरीन चिकित्सक हैं. हम उनको विश्वास में लेकर व्यवस्थाओं को सुधारने का काम करेंगे.

पढ़ें :Rajasthan Politics : मालवीय का जाना वागड़ में कांग्रेस के लिए चुनौती, भाजपा के 'मिशन 25' की राह आसान

चिरंजीवी योजना में भी पहले लगा केंद्र का पैसा :खींवसर ने कहा कि चिरंजीवी योजना से किसी को कोई फायदा नहीं हुआ और एक भी ऐसा मामला नहीं है जिसमें 25 लाख रुपये या 15 लाख रुपये का इलाज हुआ हो. उन्होंने कहा कि इस योजना को पूरी तरह से बदल गया है. पहले भी केवल प्रचार ही किया गया था, जबकि सही मायने में केंद्र सरकार का बजट इस योजना में पहले खर्च हो रहा था.

क्लीन स्वीप के साथ हैट्रिक का दावा : गजेंद्र सिंह खींवसर ने दावा किया कि इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में क्लीन स्वीप के साथ हैट्रिक लगाएगी. खींवसर ने कहा कि 2014 में पहली बार 25 सीट जीते. 2019 में दूसरी बार 25 की 25 सीटों पर विजय प्राप्त की और इस बार भी राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतकर हम हैट्रिक बनाएंगे.

ईडी के डर की बात गलत : कांग्रेस और विपक्षी दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को ईडी और अन्य एजेंसियों का डर दिखाकर शामिल कराने के आरोप पर गजेंद्र सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यह आरोप पूरी तरह से निराधार है. महेंद्रजीत मालवीय पर किसी तरह की ईडी की कोई कार्रवाई नहीं हुई. वे खुद अपनी इच्छा से शामिल हुए हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाला भविष्य भाजपा के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details