जयपुर : प्रदेश की भाजपा सरकार संस्कृत को बढ़ावा देने में जुटी हुई है. इस क्रम में संस्कृत विद्वान सम्मान समारोह आयोजित कराया जा रहा है. समारोह में सम्मानित होने के लिए प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर संस्कृत विद्वानों के चयन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया. इस समिति की अध्यक्षता मंत्री मदन दिलावर ने की. समिति में पोकरण विधायक प्रताप पुरी महाराज, शाहपुरा विधायक लाला राम, शासन सचिव संस्कृत शिक्षा पूनम सहित चयन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर विचार विमर्श कर विद्वानों का सर्वसमिति से चयन किया गया.
विद्वानों को चार श्रेणी में बांटा गया : इस संबंध में संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि समिति ने एक लाख रुपए राशि के सर्वोच्च सम्मान संस्कृत साधना शिखर सम्मान के लिए एक, 51-51 हजार रुपए राशि के संस्कृत साधना सम्मान के लिए दो।, 31-31 हजार रुपए पुरुस्कार राशि के संस्कृत विद्वत सम्मान के लिए 6 और 21-21 हजार रुपए की पुरुस्कार राशि के संस्कृत युवा प्रतिभा पुरुस्कार के लिए 12 विद्वानों का चयन किया है. इसके अलावा 11-11 हजार राशि के मंत्रालयिक सेवा सम्मान के लिए 3 और विशिष्ट सम्मान के लिए 13 विशिष्ट महानुभावों का चयन किया गया है. इन सभी का सम्मान आगामी 2 सितंबर को कोटा मे आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में किया जाएगा.