राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान सरकार का फैसला, खत्म किए गए 6 जिलों के पूर्व कलेक्टरों को किया APO - 6 COLLECTOR APO

पिछले दिनों समाप्त किए 6 जिलों के पूर्व कलेक्टरों हटा दिया है. कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

6 पूर्व कलेक्टरों को किया APO
6 पूर्व कलेक्टरों को किया APO (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 9:19 PM IST

जयपुर : भजनलाल सरकार ने पिछले दिनों पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए जिलों को समाप्त कर दिया था और अब वहां के पूर्व जिला कलेक्टरों को भी हटा दिया गया है. शनिवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर इन सभी कलेक्टरों को एपीओ कर दिया है. अब जल्द ही इन कलेक्टरों को नए स्थानों पर पोस्टिंग दी जाएगी.

इन अधिकारियों को किया एपीओ : कार्मिक विभाग के आदेशानुसार शाहपुरा के पूर्व कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, सांचौर के पूर्व कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना के पूर्व कलेक्टर शरद मेहरा, गंगापुर सिटी के पूर्व कलेक्टर गौरव सैनी, केकड़ी की पूर्व कलेक्टर श्वेता चौहान और अनूपगढ़ के पूर्व कलेक्टर अवधेश मीणा को एपीओ किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पाली, बांसवाड़ा और सीकर में पुलिस रेंज खत्म, अब जयपुर और जोधपुर रेंज में सबसे ज्यादा पुलिस जिले

इन जिलों को किया था निरस्त :गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2024 को भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के बाद राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर नौ जिलों को समाप्त कर दिया था, जिनमें शाहपुरा, सांचौर, नीमकाथाना, केकड़ी, अनूपगढ़ और गंगापुर सिटी के जिले शामिल थे. इसके बाद अब एक महीने बाद इन जिलों के कलेक्टरों के एपीओ का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि भजनलाल सरकार ने पूर्रवर्ती गहलोत सरकार द्वारा घोषित जिलों में से बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, डीग और संलूबर जिलों को यथावत रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details