खाचरियावास का बड़ा आरोप... जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के कन्वीनर प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर ज्वॉइनिंग में भी धांधली करने का आरोप लगाया है. दरअसल, यह पूरा मामला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे सीताराम अग्रवाल के भाजपा ज्वाइन करने से जुड़ा है.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया कि सीताराम अग्रवाल के साथ पार्टी ज्वाइन करने वालों में उन नेताओं के नाम भी शामिल किए हैं. जिन्होंने न कभी कांग्रेस छोड़ी और न भाजपा ज्वाइन की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन्हें पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता बताकर भाजपा ज्वाइन करवाई जाती है. वे कभी कांग्रेस में रहे नहीं. इस तरह से उन्होंने ज्वाइनिंग में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है.
दीया कुमारी के कोरोना वाले बयान पर किया पलटवार : प्रताप सिंह खाचरियावास ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की तुलना कोरोना से की है. प्रताप सिंह बोले, दीया कुमारी आज उत्साह में बयानबाजी कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके पिता दिवंगत ब्रिगेडियर भवानी सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद दीया कुमारी का सम्मान करते हैं. इसलिए उन्हें इस तरह की बयानबाजी करने से बचना चाहिए.
सीएम इस्तीफा दें, नहीं तो मैं हटूंगा पीछे : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दावा करते हैं कि महिलाओं को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिल रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि किसी भी महिला को आज तक 450 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं मिला है. किसी भी महिला के खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी जमा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को झूठ नहीं बोलना चाहिए. वो गलत हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और मैं गलत हूं तो मैं चुनाव से पीछे हट जाऊंगा.
पढ़ें :कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, अब वरिष्ठ नेता सीताराम अग्रवाल हुए भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024
सीएम अपना हेलीकॉप्टर नीचे उतारकर हालात देखें : प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर में गुंडों के भेष में आए भाजपा कार्यकर्ता जमीन खाली करवाने के लिए परिवार से मारपीट और पथराव करते हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सचिन शर्मा की गलत खून चढ़ाने से मौत हुई. एक करोड़ रुपये उसके परिवार को मदद देने की बात कही गई, लेकिन आज तक एक रुपये की मदद नहीं मिली. सीएम को अपना हेलीकॉप्टर नीचे उतारकर जमीनी हालात भी देखने चाहिए.
भाजपा वाले एक काम बताओ, कांग्रेस से इनाम पाओ : प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि चार महीने से प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं. इस सरकार ने एक भी नया टेंडर जारी नहीं किया है. पुरानी सरकार के कामों को भी रोका गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. उन्होंने एलान किया कि एक काम भाजपा से जुड़े लोग बताएं और कांग्रेस कार्यालय से एक हजार रुपये का इनाम ले जाएं.
राज शेखावत की गिरफ्तारी पर कही यह बात : गुजरात में भाजपा नेता पुरुषोत्तम रूपाला के बयान और उसके बाद राजपूत समाज में इसे लेकर विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज शेखावत की पगड़ी उछालकर हमारी संस्कृति और मान-सम्मान का अपमान किया है. इसका जवाब राजपूत समाज के लोग इन्हें चुनाव में देंगे. आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमल के फूल को उल्टा करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. चुनाव में समाज इसका जवाब देगा.
राजे, राठौड़ और पूनिया को किनारे किया : एक सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने पहले वसुंधरा राजे को किनारे किया. फिर राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया जैसे नेताओं को भी किनारे किया गया. इन दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव हारने के बाद लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया. जबकि नागौर विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बावजूद ज्योति मिर्धा को नागौर सीट से सांसद का टिकट दिया गया है.