सीकर : शिक्षा विभाग ने कक्षा 9वीं से 12वीं की इस साल अर्द्धवार्षिक परीक्षा एक ही कैलेंडर से कराने की तैयारी कर ली है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने सिलेबस जारी कर दिया है. पिछले कई महीनों से अर्द्धवार्षिक परीक्षा के एक ही कैलेंडर से कराने का मुद्दा अटका हुआ था. इस मामले में शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम विभाजन और पाठवार अंक विभाजन का ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है.
दरअसल, शिक्षा विभाग ने सत्र की शुरुआत के साथ ही इस साल पूरे प्रदेश में एक ही कैलेंडर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराने का ऐलान किया था. इससे पहले सभी जिलों में समान परीक्षा योजना के तहत परीक्षा होती थी. इधर, परीक्षा एक्सपर्ट शिक्षक अरविंद भामू का कहना है कि प्रदेश स्तरीय परीक्षा के नवाचार से बोर्ड कक्षाओं का ड्रॉप आउट कम होने की पूरी संभावना है. वहीं, शैक्षिक गुणवत्ता में इजाफा होने की भी उम्मीद है.
पढ़ें.Half Yearly Exams : एक समान टाइम टेबल और एक समान पेपर से फायदे या नुकसान?