राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा किए प्रभारी नियुक्ति, किरोड़ी लाल पर फिर खेला दांव - Rajasthan By Elections

प्रदेश की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी पांचो उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. इन सभी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में चुनावी बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी
उपचुनाव के लिए भाजपा की तैयारी (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 11:03 AM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई राजस्थान की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. उपचुनाव को लेकर अपने ट्रैक रिकार्ड को सुधारने के लिए पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी मुख्यालय पर उपचुनाव की तैयारी को लेकर लगातार बैठक की, इसके बाद अब सभी पांचो उपचुनाव वाले विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. जिसमे पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों को भी शामिल किया गया है. इन सभी प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से उप चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी बागडोर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें: पांच सीटों पर उपचुनाव : कांग्रेस ने कसी कमर, हर सीट पर कमेटी बनाई, इन्हें मिली जिम्मेदारी


इनको बनाया गया प्रभारी :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर जारी निर्देश में मंत्री सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी और विधायक गोवर्धन वर्मा को झुंझुनूं का प्रभारी नियुक्ति किया है. जबकि खींवसर में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, भाजपा नेता नारायण पंचारिया और अशोक सैनी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी दौसा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी है. देवली - उनियारा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मंत्री हीरालाल नगर, विधायक जितेंद्र गोठवाल और प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा को प्रभारी नियुक्ति किया है, जबकि चौरासी विधानसभा में मंत्री बाबूलाल खराड़ी, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और मिथलेश गौतम को प्रभारी बनाया गया है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details