जयपुर: राजस्थान में सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. भाजपा ने जहां सात सीटों पर तीन-तीन प्रत्याशियों के पैनल तैयार कर मंजूरी के लिए दिल्ली भेजा है, जबकि कांग्रेस में भी सात सीटों पर टिकट को लेकर मंथन जारी है. इस बीच, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रभारी सचिव चिरंजीव राव को झुंझुनू, रामगढ़ और खींवसर का जिम्मा दिया है.
जबकि ऋत्विक मकवाना को सलूंबर व चौरासी और पूनम पासवान को दौसा व देवली-उनियारा सीट का जिम्मा दिया गया है. इस बीच कांग्रेस भी अब सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है. जिन सात सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से चार सीट कांग्रेस के खाते में थी, जबकि एक-एक सीट भाजपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में थी. हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के सामने अपनी चार सीटों को बचाने की चुनौती है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं का दावा है कि पार्टी सभी सात सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.
इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव : लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान की पांच सीटें खाली हुईं थी. दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा दौसा से, झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला झुंझुनू से, देवली-उनियारा विधायक हरिशचंद्र मीणा टोंक से, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल नागौर से और चौरासी विधायक राजकुमार रोत बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद चुने गए. इसके चलते दौसा, झुंझुनू, देवली-उनियारा, खींवसर और चौरासी विधानसभा सीट खाली हुई है. इस बीच सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ विधायक जुबैर खान का निधन होने से यह दोनों सीट भी खाली हुईं हैं.
दौसा में कांग्रेस के टिकट के यह हैं दावेदार : सांसद मुरारीलाल मीणा की पत्नी सविता मीणा और बेटी निहारिका की टिकट के लिए दावेदारी मजबूत है. सचिन पायलट के करीबी और पूर्व विधायक जीआर खटाना भी टिकट की दौड़ में हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव नरेश मीणा और संगठन में सक्रिय संदीप शर्मा भी टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं.
देवली-उनियारा में इन्होंने ठोकी ताल : देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के टिकट के लिए पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा टिकट की दौड़ में हैं. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी दावेदारी जता रहे हैं. वहीं, दौसा से टिकट नहीं मिलने पर नरेश मीणा देवली-उनियारा से भी टिकट की दावेदारी जता रहे हैं.