ETV Bharat / state

'मैं यहां का डॉन हूं...' शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर, बच्चों को पीटा, ग्रामीणों को दी धमकी - DRUNK TEACHER HITS STUDENTS

बाड़मेर में नशे की हालत में सरकारी शिक्षक स्कूल पहुंच गया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर
शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 11:03 AM IST

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक नशे की हालत में नजर रहा है. साथ ही वह ग्रामीणों के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें धमकी दे रहा है. शिक्षक ने ये भी कहा कि 'मैं यहां का डॉन हूं, मुझे डिस्टर्ब न करें. राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा'. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

अग्रिम कार्रवाई के आदेश : इस मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा ने कहना है कि सूचना मिलने पर पीईईओ को जांच के लिए भेजा गया था, जिसने ग्रामीणों व स्टाफ के बयान लिए हैं. विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए लिख दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने आदेश जारी कर आरोपी शिक्षक विजय कुमार अध्यापक लेवल-2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय गडरारोड कर दिया है.

शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें. ये कैसा स्कूल? पढ़ाने की जगह आराम फरमा रही टीचर, बच्चों से दबवा रही पैर

बच्चों के हाथ सूजे : दरसअल, जिले गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के कुकणों की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है. यहां कार्यरत एक शिक्षक शुक्रवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. स्थानीय निवासी केहराराम ने बताया कि शिक्षक विजय कुमार शुक्रवार को शराब के नशे में आया और बच्चों के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में एक छात्र और छात्रा के हाथों पर निशान बन गए और सूजन भी आ गई. इस सूचना पर हम भी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने बदतमीजी करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी.

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिक्षक नशे की हालत में नजर रहा है. साथ ही वह ग्रामीणों के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें धमकी दे रहा है. शिक्षक ने ये भी कहा कि 'मैं यहां का डॉन हूं, मुझे डिस्टर्ब न करें. राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा'. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

अग्रिम कार्रवाई के आदेश : इस मामले में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश कड़वासरा ने कहना है कि सूचना मिलने पर पीईईओ को जांच के लिए भेजा गया था, जिसने ग्रामीणों व स्टाफ के बयान लिए हैं. विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए लिख दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा ने आदेश जारी कर आरोपी शिक्षक विजय कुमार अध्यापक लेवल-2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय गडरारोड कर दिया है.

शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर (ETV Bharat Barmer)

इसे भी पढ़ें. ये कैसा स्कूल? पढ़ाने की जगह आराम फरमा रही टीचर, बच्चों से दबवा रही पैर

बच्चों के हाथ सूजे : दरसअल, जिले गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के कुकणों की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है. यहां कार्यरत एक शिक्षक शुक्रवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. स्थानीय निवासी केहराराम ने बताया कि शिक्षक विजय कुमार शुक्रवार को शराब के नशे में आया और बच्चों के साथ डंडे से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में एक छात्र और छात्रा के हाथों पर निशान बन गए और सूजन भी आ गई. इस सूचना पर हम भी स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने बदतमीजी करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.