राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मीटिंग में मौजूद दीया कुमारी, लेकिन पोस्टर से नदारद, सवाल- लापरवाही या सियासी पॉवर गेम ? - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

Diya Kumari in Budget Meeting, बजट पूर्व हो रहे संवाद बैठक में एक बार फिर अनसुलझे सवाल सामने आए. इस बार बैठक में वित्त मंत्री दीया कुमारी तो मौजूद हैं, लेकिन बजट को लेकर बनाए गए पोस्टर से उनकी फोटो गायब है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि पोस्टर में फोटो कमर्चारियों की लापरवाही की वजह से लगना छूट गई या फिर कुछ और वजह है ?

Budget Meeting
मीटिंग में मौजूद वित्त मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 3:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. बजट पेश करने से पहले अलग वर्गों के संवाद बैठक की जा रही है. बजट को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, लेकिन मंगलवार को भी एक बार फिर बजट पूर्व संवाद बैठक पर कुछ सवाल उठ रहे हैं और इसकी वजह इस बार बना है वो पोस्टर, जो सीएमओ के बाहर सूचनार्थ लगाया गया.

बजट पूर्व संवाद बैठक को लेकर हो रही बैठक में बतौर वित्त मंत्री दीया कुमारी शामिल हैं, लेकिन पोस्टर से वित्त मंत्री का फोटो गायब है. दीया कुमारी की पोस्टर पर फोटो नहीं होना, सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा और कुछ सवाल भी उठाता रहा कि क्या इस बार भी कर्मचारियों की लापरवाही रही या फिर इसके पीछे सियासी पॉवर गेम हो रहा है ?

पढ़ें :प्रदेश में बजट की तैयारियों ने पकड़ा जोर! आज सीएम करेंगे कई वर्गों से संवाद, वित्त मंत्री भी रहेंगीं मौजूद - Rajasthan Budget 2024

पूर्व की बैठक में वित्त मंत्री नाम था गायब : ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री की फोटो नहीं होना ये कोई पहला मामला है. इससे पहले जब कर्मचारियों के संगठनों के साथ में बजट पूर्व संवाद बैठक बुलाई गई थी, उस बैठक नोटिस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नाम तो था, लेकिन वित्त मंत्री दीया कुमारी को आमंत्रित नहीं किया गया था. बाद में जब यह मामला मीडिया की सुर्खियां बना और कांग्रेस ने बिना वित्त मंत्री बजट संवाद बैठक पर सवाल उठाया तो फिर आनन-फानन में बैठक को रिशेड्यूल किया गया और नए सिरे से नोटिस जारी करते हुए बैठक में अपेक्षित लोगों में वित्त मंत्री का नाम शामिल किया गया.

इस बैठक के नोटिस में वित्त मंत्री का नाम शामिल था. मंत्री बैठक में भी शामिल हुईं, लेकिन जो सीएमओ के बाहर बैठक के पोस्टर लगाए गए, उसमें दीया कुमारी की फोटो गायब दिखी. पोस्टर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो नजर आई, जबकि वित्त मंत्री की फोटो नहीं लगाई गई. बता दें कि प्रदेश में 3 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है और जुलाई में भजनलाल सरकार अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है. इसी बजट में सभी वर्गों के सुझाव सामिल हो, इसको लेकर अलग-अलग वर्गों के साथ बैठकें की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details