राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान बजट 2024: गरीबों को पीजी तक निःशुल्क शिक्षा, विलक्षण आइडिया वाले विद्यार्थियों के लिए बनेगी अटल लैब - Rajasthan Budget 2024

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में लेखानुदान पेश करते हुए शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इनमें गरीब तबके के लोगों को किंडर गार्डन से लेकर पीजी तक की शिक्षा को निःशुल्क करने की घोषणा शामिल है.

Dy Cm and finance Minister Diya Kumari
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 3:56 PM IST

कोटा. राजस्थान सरकार ने अपना लेखानुदान गुरुवार को विधानसभा में पेश किया. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने शिक्षा को लेकर कई घोषणाएं की हैं. गरीब और अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए किंडर गार्डन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा निःशुल्क करने की घोषणा की गई है. इसके तहत लघु, सीमांत, बटाईदार किसान व खेतीहर मजदूरों के बच्चे लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही साइंस और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ नए आइडिया पर काम करने वाले स्टूडेंट को सरकार मदद करेगी. उनके आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया के लिए 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस राशि से जयपुर, बीकानेर, भरतपुर व उदयपुर में अटल इन्नोवेशन स्टूडियो और एक्सीलेरेटर स्थापित किए जाएंगे. इनमें सॉफ्टवेयर, कोडिंग, रोबोटिक फैन लैब और मल्टीमीडिया वीएफएक्स की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां पर विद्यार्थी अपने आइडिया पर काम कर सकेंगे.

राजस्थान एजुकेशन में आएगी 'फॉरवार्ड लुकिंग' नीति: दिया कुमारी ने लेखानुदान पढ़ते हुए घोषणा की कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और टेक्निकल एजुकेशन में भी फॉरवर्ड लुकिंग नीति का अनुसरण किया जाएगा. जिससे वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को क्वालिटी एजुकेशन में तब्दील किया जाएगा. वर्तमान में सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हैं, यहां तक की वहां टॉयलेट भी नहीं हैं. ऐसे में इस साल 250 करोड़ रुपए इन भवनों पर खर्च किए जाएंगे. इससे स्कूल भवन व टॉयलेट के निर्माण और मेंटेनेंस होगा. इसी राशि से हॉस्टल और रेजिडेंशियल स्कूल में भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

पढ़ें:धारीवाल के मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर दीया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राज्य में लागू होगी लाडली सुरक्षा योजना

छात्राओं को मिलेगी 1000 रुपए की सहायता: दिया कुमारी ने दावा किया है कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के 70 लाख विद्यार्थियों की सरकार पढ़ाई में मदद करेगी. इसके अलावा कक्षा 1 से आठवीं तक के गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग्स, बुक्स और यूनिफॉर्म राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी. कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूलों में अध्यनरत छात्राओं को आर्थिक मदद भी दी जाएगी. उन्हें हर साल 1000 रुपए की मदद की जाएगी, ताकि वे पढ़ाई से संबंधित सामग्री खरीद सकें.

पढ़ें:राजस्थान पुलिस के आधुनिकीकरण पर 200 करोड़ खर्च करेगी भजनलाल सरकार, प्रत्येक जिले में गठित होगी एंटी रोमियो स्क्वाड

इन विधानसभाओं क्षेत्रों में सरकार खोलेगी स्कूल-कॉलेज: दिया कुमारी ने घोषणा की है कि प्रदेश के लाडपुरा, नसीराबाद, सिवाना, आहोर, डग, मालपुरा, गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालय की स्थापना के लिए 1000 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2024 : चिरंजीवी की जगह अब सीएम आयुष्मान भारत योजना, IPD के साथ डे-केयर ट्रीटमेंट भी होगा

जयपुर के नजदीक हाइटेक सिटी: बढ़ती आबादी को देखते हुए सैटेलाइट सिटी विकसित की जानी है. इसमें अहमदाबाद की गिफ्ट सिटी की तरह जयपुर के नजदीक हाइटेक सिटी डेवलप की जाएगी. जयपुर की आबादी 40 लाख से ज्यादा हो रही है, इसीलिए इस हाइटेक सिटी में आईटी, फाइनेंस, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टीमीडिया लैब सहित कई नए संस्थान और कंपनियां स्थापित की जाएगी, ताकि वर्ल्ड क्लास सिटी के अनुरूप यहां के लोगों को सुविधा मिल सके.

50 युवाओं को कराएंगे ओलंपिक 2028 की तैयारी: यूथ के ऑलराउंडर पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए खेल को सरकार ने महत्वपूर्ण माना है. इसके लिए 50 प्रतिभाशाली युवाओं को ट्रेनिंग किट और कोच उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराते हुए ओलंपिक 2028 की तैयारी करवाई जाएगी. इसके लिए ही जयपुर में 100 करोड़ रुपए से सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स स्थापित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details