राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोर्ड ने सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी के परीक्षा कार्यक्रम में किया आंशिक संशोधन, यहां जानें डिटेल - RAJASTHAN BOARD SECONDARY EDUCATION

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षा टाइम टेबल में संशोधन किया है.

PARTIAL AMENDMENTS IN EXAMINATION,  EXAMINATION SCHEDULE OF SECONDARY
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड . (ETV Bharat ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2025, 8:37 PM IST

अजमेरःराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षा के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है. बोर्ड की ओर से माध्यमिक की 1 अप्रैल एवं उच्च माध्यमिक की 4 अप्रैल की परीक्षा में संशोधन किया गया है , हालांकि बोर्ड ने संशोधन के कारणों का खुलासा नहीं किया है.

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा के जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 1 अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी, पंजाबी, संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र ) की परीक्षा होनी थी. संशोधित टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षा अब 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.

पढ़ेंःआरबीएसई की परीक्षाएं छह मार्च से, दसवीं की परीक्षा के बीच ज्यादा और 12 वीं के बीच कम है गैप

इसी प्रकार उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार 4 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा होनी थी. संशोधित टाइम टेबल के अनुसार यह परीक्षा अब 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बोर्ड की ओर से जारी 10वीं और 12वीं परीक्षा के टाइम टेबल के अनुसार 6 मार्च से माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा आरंभ होगी जो कि 29 मार्च तक संपन्न होगी. वहीं, उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी और 5 अप्रैल को संपन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details