अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकंडरी और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम आज शाम 5 बजे जारी होगा. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी करने की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया है. मंगलवार को प्रशासक और सचिव नए अधिकारियों की बैठक लेने के बाद सेकंडरी और प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेकंडरी और प्रवेशिका परीक्षा में पंजीकृत प्रदेश के 10 लाख 62 हजार से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम को लेकर इंतजार खत्म होने जा रहा है. बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार 29 मई शाम 5 बजे बोर्ड कार्यालय के सभागार से परिणाम जारी किए जाएंगे. शर्मा ने बताया कि परिणाम जारी करने से पूर्व मंगलवार को बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ परिणाम जारी करने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसके बाद 29 मई को शाम 5 बजे परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है.