राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'इंडी गठबंधन के नेताओं में ही एक दूसरे के प्रति विश्वास नहीं, जनता कैसे करेगी भरोसा' : सीपी जोशी - Lok Sabha Election 2024

CP Joshi Targets INDI Alliance, राजस्थान भाजपा के नेताओं को अन्य राज्यों में भी प्रचार-प्रसार करने का मोर्चा संभाला हुआ है. इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी ओडिशा में प्रचार की कमान संभाले हुए थे. ओडिशा से लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा.

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 9:01 PM IST

Updated : May 25, 2024, 9:14 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़.ओडिशा से लौटे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पार्टी कार्यालय में शनिवार को मीडिया कर्मियों से चुनाव को लेकर बातचीत की. एक सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि 7 में से चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि इन चरणों में ही भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है, बाकी चरण में पार्टी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, निश्चित तौर पर लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेगी. जनता एक बार फिर मोदी सरकार के साथ नजर आ रही है.

एक बार फिर भाजपा की सरकार : उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी के साथ है. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में देश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ ही उन्हें अन्य राज्यों में भी चुनाव प्रचार के लिए जाने का मौका मिला. जहां भी गया, जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अलग ही विश्वास देखने को मिला. ऐसा देश के किसी भी नेता के प्रति दिखाई नहीं दे रहा.

पढ़ें.गहलोत के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार, बोले-4 जून के बाद जनता को मुंह दिखाने में शर्म महसूस करेंगे - CP Joshi attack on Gehlot

इंडी गठबंधन केवल मजबूरी का गठबंधन :विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरे जोशी ने कहा कि मोदी के समकक्ष दूर-दूर तक कोई नेता नहीं है. इंडी गठबंधन केवल मजबूरी का गठबंधन है, जिसमें गठबंधन का नेता कौन होगा, प्रधानमंत्री कौन होगा, अब तक तय नहीं हो पाया. गठबंधन के नेताओं में ही एक दूसरे के प्रति विश्वास नहीं है. ऐसे में जनता उनके प्रति कैसे विश्वास करेगी? बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा भेजा गया था. इनके अलावा कई भाजपा नेताओं ने भी अन्य राज्यों में मोर्चा संभाला है.

Last Updated : May 25, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details