जयपुर. जैसा कि उम्मीद थी कि 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन पेपर लीक के मुद्दे को लेकर हंगामा होगा. ठीक वैसा ही हुआ. RPL विधायक हनुमान बेनीवाल की ओर से पूछे गए सवाल पर जब सरकार के मंत्री ने जवाब देना शुरू किया तो सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. बेनीवाल ने सीबीआई जांच की मांग उठाई तो सरकार ने साफ कर दिया कि SIT की रिपोर्ट और अनुशंसा पर CBI की जांच तय होगी. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि 'नाथी का बाड़ा' सवाल नहीं कर सकता. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. प्रतिपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया.
CBI जांच की उठी मांग : दरअसल, पेपर लीक के मामले को लेकर आरएलपी विधायक हनुमान बेनीवाल ने सदन में सवाल उठाया. बेनीवाल ने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं, उनसे राजस्थान शर्मसार हुआ है. आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. क्या सरकार इन भर्ती परीक्षाओं की मांग सीबीआई से करवाने के मंशा रखती है ? सरकार की ओर से चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 महीने पहले ही SIT का गठन कर दिया है, जो पेपर लिखकर मामलों की जांच कर रही है. 2014 से अब तक 33 मामले दर्ज हुए और 32 मामलों में कोर्ट में चालान पेश किए गए. एक अभी पेंडिंग चल रहा है. SIT की जांच रिपोर्ट आने के बाद और इसकी अनुशंसा के आधार पर सरकार तय करेगी कि कौन कौन सी परीक्षा की जांच कैसे करानी है. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. बेनीवाल सहित विपक्ष ने सवाब से असंतुष्ट होकर हंगामा किया.