भीलवाड़ा: शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने फरारी काटकर घर लौटे लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी पहले शहर में पैदल परेड निकाली. बाद में अदालत में पेश किया. परेड के दौरान आरोपी ने कान पकड़ पर माफी मांगते हुए कहा कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा.
कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस इलाके के दीपक राजपाल ने 6 जनवरी को रिपोर्ट दी थी कि उसकी सिंधु नगर में दुकान है. शाम को सवा पांच बजे उसका कर्मचारी बाजार से कलेक्शन लेकर वापस दुकान लौट रहा था.
पढ़ें: बोलेरो गाड़ी लेकर उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने करवाई पैदल परेड
नरूका ने बताया कि इस दौरान बाइक से आए तीन बदमाश उसके सिर पर वार करके एक लाख रुपए लूट ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी 29 वर्षीय सत्यनारायण जाट पुत्र नानालाल फरार चल रहा था.
घर आते ही धर दबोचा: थानाधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी सत्यनारायण किशनगढ़, धनोप माता, चित्तौड़गढ़ गंगरार क्षेत्र में फरारी काटने के बाद सोमवार को घर लौटा. इस दौरान कोतवाली पुलिस ने उसे घर आते ही दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस ने आरोपी सत्यनारायण की कोतवाली थाने से गोल प्याऊ चौराहे तक पैदल परेड कराई. इसके बाद उसको न्यायालय में पेश किया. इस बीच लूट के आरोपी ने पुलिस के समक्ष कान पड़कर माफी मांगते हुए कहा कि 'मैं भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा'. पुलिस अब उससे लूट की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है.