अलवर : खैरथल-तिजारा जिले के उलाहेडी गांव के पास 22 दिसंबर को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान नितेश (25) निवासी मुंडावर के रूप में की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि नितेश के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. गहन अनुसंधान और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध जयपाल उर्फ मोनू को हिरासत में लिया.
इसे भी पढ़ें- दौसा में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, स्थानीय लोगों ने भागते समय एक नाबालिग को पकड़ा
आपसी झगड़े में की हत्या : पूछताछ में पता चला कि जयपाल उर्फ मोनू, नितेश का दोस्त था और दोनों बावल (हरियाणा) में एक ही कमरे में रहते थे. दोनों को शराब पीने की आदत थी. 21 दिसंबर की रात जयपाल ने नितेश से शराब के लिए पैसे उधार मांगे, लेकिन नितेश के इनकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर जयपाल ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए नितेश के गले में लटके तौलिए से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को उलाहेडी गांव के पास फेंक दिया और वापस बावल चला गया. थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी अगले दिन बावल से हैदराबाद भाग गया. पुलिस ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए आरोपी का पीछा किया और उसे जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.