राजाखेड़ा (धौलपुर) : जिले के राजाखेड़ा उपखंड के राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर सोमवार को भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई. इस घटना में 17 वर्षीय बालिका और उसके 10 वर्षीय चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना राजाखेड़ा-धौलपुर मार्ग पर टीकापुरा स्कूल के पास की बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने शिवानी पुत्री सतीश और भूरइयां उर्फ देवा पुत्र पप्पू उर्फ सुरेंद्र निवासी खुडिला को गंभीर अवस्था में राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर मृतक चचेरे-भाई बहन के चाचा बालकिशन पुत्र रामनाथ निवासी खुडिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह अपनी बाइक से भतीजी शिवानी और भतीजे देवा को साथ लेकर राजाखेड़ा की तरफ जा रहा था. रास्ते में टीकापुरा स्कूल के पास वह बाइक को अपनी साइड रोड किनारे खड़ा कर पेशाब करने के लिए चला गया.
पढ़ें : राजसमंद के देवगढ़ में दो बाइक्स की टक्कर, हादसे में 2 की मौत - 2 DIED IN ROAD ACCIDENT
इस दौरान शिवानी और देवा बाइक के पास खड़े थे. इतने में ही राजाखेड़ा की तरफ से एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी चालक गाड़ी को लापरवाही और तेजगति से चलाता हुआ लाया और सड़क किनारे खड़े भतीजी शिवानी और भतीजे देवा में टक्कर मार दी, जिससे वह दोनों उछलकर दूर जा गिरे. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक बालिका और उसके चचेरी भाई के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर एएसआई वीरेंद्र सिंह, थाना राजाखेड़ा ने बताया कि आगे की कार्रवाई जारी है और पंचनामा किया जा रहा है.