जयपुर: राजस्थान विधानसभा का सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू होने जा रहा है. सदन में जनता के मुद्दे उठाने और सरकार को घेरने को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी रणनीति तय कर ली है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा में ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की मौजूदगी में हुई. इसके साथ ही लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का निलंबन खत्म करने को लेकर भी विधानसभा सत्र के पहले ही दिन फैसला हो सकता है.
बता दें कि मुकेश भाकर को 6 अगस्त को छह महीने के लिए सदन से निलंबित किया गया था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण को हमेशा सुना जाता है. हालांकि, एक-दो मौके अपवाद रहे हैं. हम चाहते हैं कि सदन अच्छे से चले, क्योंकि जनता की खून पसीने की कमाई से सदन चलता है. इसलिए जनता से जुड़े मुद्दों पर बात होनी चाहिए.
इन मुद्दों पर विधायकों ने रखी राय : बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधायक दल की बैठक हुई है, जिसमें सभी सदस्यों ने जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाने और सरकार से सवाल करने को लेकर चर्चा की है. आम जनता से जुड़े हुए मुद्दे जैसे संभाग और जिले खत्म करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने, पेंशन, स्कॉलरशिप और बेरोजगारी भत्ते इस सरकार द्वारा अटकाने को लेकर चर्चा हुई है.