भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायतों को शाहपुरा जिले से भीलवाड़ा जिले में मिलाने की मांग को लेकर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सदन में मुद्दा उठाया है. इन 13 पंचायतों की शाहपुरा से दूरी अधिक है, जबकि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से दूरी कम है.
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सोमवार को विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय भीलवाड़ा जिले से ही नवसृजित शाहपुरा जिला बनाया गया था. शाहपुरा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा की 13 पंचायतों को शामिल किया गया था. इन पंचायतों के ग्रामीणों ने लगातार विरोध कर भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग की, लेकिन सरकार ने जन भावना को नहीं समझा और शाहपुरा जिले में सम्मिलित कर लिया. ऐसे में हम मांग करते हैं कि मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की 13 पंचायतों को शाहपुरा जिले से हटाकर फिर से भीलवाड़ा जिले में ही शामिल किया जाए. इन 13 पंचायतों की शाहपुरा से दूरी अधिक है, जबकि भीलवाड़ा जिला मुख्यालय से दूरी कम है.