जयपुर: राजधानी जयपुर में पढ़ाई करने आई भरतपुर की सविता को यहां रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया. अपने प्यार को पाने के लिए उसने अपना सेक्स चेंज करवा लिया और प्रेमिका से आर्य समाज में शादी कर ली. इसके बाद दोनों पति-पत्नी की तरह मथुरा में रहने लगे. लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई और पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो इस पूरे मामले से पर्दा उठा.
हालांकि, दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें उनकी मर्जी से रहने की अनुमति दी है. सांगानेर थाने के हेड कांस्टेबल बाबूलाल के अनुसार, साल 2017 में भरतपुर की रहने वाली सविता अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए जयपुर आई थी. वह सांगानेर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने लगी. इसी दौरान उसकी वहां रहने वाली एक लड़की से दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई.
लंबी जुदाई के बाद साथ रहने का फैसला : कोविड के समय सविता वापस अपने घर भरतपुर चली गई. दोनों इस बीच लंबे समय तक अलग रही. हालांकि, इस बीच मोबाइल पर बातचीत होती रही. साल 2021 में कोरोना काल खत्म होने पर दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया. इसके लिए सविता ने सेक्स बदलवाने का भी मन बना लिया था.
ढाई साल पहले सविता बन गई ललित : सविता और उसकी सहेली ने आपस में तय किया कि सविता अपना जेंडर चेंज करवाएगी. इसके बाद उन्होंने इसके लिए जानकारी जुटानी शुरू कर दी. सविता ने अपने डॉक्टर जीजा को सहेली से प्यार होने की बात बताई और जेंडर बदलवाने के लिए मदद मांगी. उसे इंदौर के एक अस्पताल के बारे में जानकारी मिली, जहां उसने मई 2022 में पहली बार संपर्क किया. इसके बाद दस महीने में तीन बार उसकी सर्जरी हुई और सविता लड़का बन गई. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 लाख रुपये का खर्चा हुआ.
दस्तावेजों में नाम बदला, आर्य समाज में शादी : जेंडर चेंज करवाने के बाद दस्तावेजों में खुद का नाम सविता से ललित सिंह करवा लिया. इसके बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने और शादी करने का फैसला किया. दोनों सहेलियों ने 24 नवंबर 2024 को जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली. आर्य समाज में शादी के बाद ललित सिंह अपने जीजा के साथ मथुरा चला गया. वहां आनंद बिहार में ललित सिंह ने किराए पर मकान ले लिया और अस्पताल में सुपरवाइजर की नौकरी करने लगा.
पढ़ाई का बहाना कर घर से निकली प्रेमिका : ललित सिंह की प्रेमिका की शादी के लिए परिजन लड़का देखने लगे थे. इसके चलते दोनों ने आगे की प्लानिंग की. जयपुर से उसकी प्रेमिका 10 जनवरी को बीएड की पढ़ाई के लिए भरतपुर जाने की बात कहकर घर से निकल गई. इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. मोबाइल बंद होने के कारण परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और जब पता नहीं चला तो 15 जनवरी को सांगानेर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.
मथुरा पहुंची पुलिस, सामने आई हकीकत : पुलिस लापता युवती के मोबाइल की लास्ट लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर तलाश करते हुए मथुरा के महावन इलाके में पहुंची. जांच में जुटी पुलिस को युवती के ललित के जीजा से संपर्क होने का पता चला. इसके बाद ललित और उसकी प्रेमिका के बारे में जानकारी मिली. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो सारी कहानी की परतें खुल गई.
दोनों ने साथ रहने पर जताई सहमति : यह भी सामने आया कि ललित और युवती करीब 15 दिन से मथुरा में पति-पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे. इसके बाद पुलिस दोनों को जयपुर लेकर आई और बयान दर्ज किए. दोनों ने सहमति से साथ रहने की इच्छा जताई. दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि ललित और युवती दोनों जयपुर से मथुरा चले गए हैं.