जयपुर.दिल्ली के अलीपुरा में 22 अप्रैल को हुए नरेंद्र मलिक हत्याकांड का एक आरोपी हनुमानगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसकी लोकेशन पता चलने के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, दिल्ली क्राइम ब्रांच और हनुमानगढ़ डीएसटी ने घेराबंदी की. खुद को घिरा हुआ देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी गोलीबारी में उसके पैर पर गोली लगी है. उसे पकड़कर पुलिस ने हनुमानगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया गया.
एडीजी (क्राइम-एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) दिनेश एमएन ने बताया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से इनपुट मिला कि दिल्ली के अलीपुरा में 22 अप्रैल को गोगी गिरोह के नरेंद्र मलिक हत्याकांड में शामिल बदमाश सागर उर्फ शंकर हनुमानगढ़ के संगरिया-टिब्बी थाना इलाके में छिपा हुआ है. यह बदमाश टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवानिया व अमित दबंग गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं. इस पर हनुमानगढ़ एसपी विकास सांगवान को सागर उर्फ शंकर की पहचान और रुकने के स्थान के बारे में सूचना दी गई. एजीटीएफ के एएसपी विद्या प्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़ व रविंद्र प्रताप सिंह को समन्वय का जिम्मा सौंपा गया.