झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अर्जुन मुंडा के समर्थन में राजा पीटर ने निकाली बाइक रैली, लोगों से कहा- पीएम मोदी के हाथ को करें मजबूत - Raja Peter bike rally - RAJA PETER BIKE RALLY

Raja Peter bike rally in Tamar. खूंटी से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के लिए राजा पीटर ने बाइक रैली निकाली, इस दौरान उन्होंने लोगों को अर्जुन मुंडा को वोट देने और पीएम मोदी का हाथ मजबूत करने की लोगों से अपील की.

RAJA PETER BIKE RALLY
बाइक रैली के दौरान राजा पीटर (फोटो- इटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 5:52 PM IST

लोगों को संबोधित करते राजा पीटर (वीडियो- ईटीवी भारत)

खूंटी: तमाड़ बिरसा विकास समिति और भाजपा के बैनर तले राजा पीटर ने बाइक पर सैकड़ों कार्यकर्ताओ संग रैली निकाली. बाइक रैली में राजा पीटर ने बुलेट पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया.

बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और अर्जुन मुंडा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर अर्जुन मुंडा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर राजा पीटर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से प्रभावित होकर अर्जुन मुंडा को समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की खूंटी जीत को लेकर आश्वस्त किया है.

रैली में सैकड़ों बाइक सवार कार्यकर्ताओँ के साथ राजा पीटर तमाड़ से अड़की प्रखंड के बिरसा मुंडा चौक पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन किया और फिर जनता को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए लोगों को बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने बताया कि इधर-उधर की बातों पर ध्यान ना देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने कहा जो कार्य आप लोगों की अधूरी रह गई है उसे मैं पूर्ण करने का वादा करता हूं, इस बार कमल छाप पर वोट कर अर्जुन मुंडा को दिल्ली भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details