राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोमैन का 100वां जन्मदिन : जयपुर में दिया जाएगा Tribute, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड - TRIBUTE TO RAJ KAPOOR

फिल्मी जगत के प्रसिद्ध शोमैन राज कपूर का 100वां जन्मदिन. जयपुर में सुरमय तरानों के साथ दी जाएगी श्रद्धाजंलि.

Raj Kapoor Tribute in Jaipur
प्रसिद्ध शोमैन राज कपूर (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 6:48 PM IST

जयपुर:गुलाबी सर्दी के बीच 14 और 15 दिसंबर को जयपुर में सुरमय तरानों के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. मौका होगा शोमैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन का. इन्हें ट्रिब्यूट देते हुए 140 एमेच्योर सिंगर 30 घंटे तक 450 गानों की सुरमाला पिरोएंगे. इस मौके पर जो रिकॉर्ड बनेगा, उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा.

14 दिसंबर 1924 यानी 100 साल पहले भारत के पेशावर (अब पाकिस्तान) में जन्मे राज कपूर ने भारतीय सिनेमा जगत को नया आयाम दिया. उनकी फिल्में देखकर कई पीढ़ियां जवां हो गई. उन्हें भारतीय फिल्म जगत का शोमैन कहा गया. ऐसे अभिनेता राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर जयपुर भी उन्हें एक ट्रिब्यूट देगा. खास बात ये है कि इस ट्रिब्यूट के साथ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा.

विशाल गुप्ता, इवेंट चेयरमैन (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: मोदी संग एक ही फ्रेम में कैद कपूर खानदान, प्रधानमंत्री को दी खास सौगात

इवेंट के चेयरमैन विशाल गुप्ता ने बताया कि अल्बर्ट हॉल पर 15 दिसम्बर को 30 घंटे का म्यूजिकल मैराथन रहेगा. इस बार गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ये रिकॉर्ड दर्ज होगा. इसमें करीब 140 एमेच्योर सिंगर करीब 450 गाने गाएंगे. अल्बर्ट हॉल पर ये गाने दिन-रात गाए जाएंगे. इसका देश-विदेश में लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के शोमैन राज कपूर का 14 दिसंबर को 100 वां जन्मदिन होगा. ऐसे में ये उन्हें एक ट्रिब्यूट होगा. हिंदुस्तान, जापान, चीन के लोग राज कपूर को बहुत पसंद करते हैं. रूस में तो उन्हें काफी ज्यादा जाना-पहचाना जाता है. उनका 'मेरा जूता है जापानी' गाना विश्व प्रसिद्ध है. उनकी इसी प्रसि​द्धि को ध्यान में रखते हुए ये आयोजन किया जा रहा है.

उन्हें ये कार्यक्रम समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल इस आयोजन का सहभागी है. रोटरी इंटरनेशनल पूरे विश्व में सामाजिक कार्य करता है. इस आयोजन से आम जनता को रोटरी को जानने का मौका मिलेगा. इससे पहले 2021 में भी इसी तरह का एक आयोजन किया गया था. इसमें 25 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिकल मैराथन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details