रायसेन: नए साल के मौके पर रायसेन और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगी है. जैसे-जैसे नए साल का आगमन नजदीक आता जा रहा है. यह सैलानियों की संख्या और भी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और आसामाजिक लोगों पर कड़ी नजर रखने के लिए रायसेन पुलिस ने विशेष तैयारी की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खारपुर ने ETV Bharat से पुलिस की तैयारियों की जानकारी साझा की है.
रायसेन में पुलिस की सुरक्षा में होगा 2025 का आगाज, असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर - RAISEN TOURIST PLACES
रायसेन के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी में नए साल का जश्न मनाया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 25, 2024, 4:18 PM IST
|Updated : 24 hours ago
रायसेन के पर्यटन स्थलों पर पुख्ता इंतजाम
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने जानकारी देते हुए कहा कि, रायसेन जिले के पर्यटक स्थल सांची, भीम बेटिका, भोजपुर मंदिर, रायसेन दुर्ग सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाली महिलाओं, बच्चों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुऐ पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पर्यटकों को असुविधा न हो और सामाजिक तत्वों पर भी नकल लगाई जा सके, इसलिए इन स्थानों पर पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा.''
- इंदौर के जू में बढ़ी दुर्लभ जानवरों की संख्या, कमाई पर क्यों हुई इतनी बड़ी चोट, जानिए पिछले 5 साल का हिसाब
- रायसेन में हैं बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट, मिलेगी आदिमानव काल से ऐतिहासिक विरासत की जानकारी
न्यू ईयर पर बढ़ेगी पर्यटकों की संख्या
आपको बता दें कि, रायसेन जिले के अंतर्गत आने वाले विश्व पर्यटन स्थल सांची, भीमबेटका, भोजपुर, रायसेन दुर्ग पर नये साल के मौके पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और अपने परिवार सहित नये साल का जश्न मनाते हैं. कोरोना काल में घटी पर्यटकों की संख्या में इस वर्ष भारी इजाफा होने की सम्भावना है. जिसके चलते यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.