ETV Bharat / state

गढ़कुंडार महोत्सव कल से, यहां के किले का इतिहास शौर्य और शिल्पकला के लिए विख्यात - GARHKUNDAR THREE DAYS FESTIVAL

निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार में गढ़कुंडार महोत्सव का आगाज, देश के मशहूर कलाकार देंगे प्रस्तुतियां, ये है कार्यक्रमों का ब्यौरा.

Garhkundar Three days Festival
गढ़कुंडार महोत्सव की तैयारियां शुरू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

निवाड़ी : निवाड़ी जिला स्थित गढ़कुंडार में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिये खंगार क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं. 27 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश शासन द्वारा यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा सा गांव गढ़कुंडार है. इस गांव का नाम यहां स्थित प्रसिद्ध दुर्ग किले के नाम पर पड़ा. ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह किला उस समय न केवल बेजोड़ शिल्पकला का नमूना है, बल्कि वीर खंगार महाराजाओं द्वारा कढ़कुंडार के स्वतंत्रता की रक्षार्थ दिये गए बलिदान, त्याग की कर्मस्थली रहा है.

गढ़कुंडार महोत्सव में कैसे पहुंचें

गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचने के लिए निवाड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित निवाड़ी रेलवे स्टेशन के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रेलवे स्टेशन से महज 70 किलोमीटर दूरी स्थानीय बस टैक्सी या निजी वाहन से तय करके पहुंचा जा सकता है. रामराजा की नगरी ओरछा से 50 किमी दूर गढ़कुंडार गांव तक पहुंचने के लिए आसान मार्ग उपलब्ध है. यह झांसी के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किलो में से एक रहस्यमय सुंदर शिल्पकला का नमूना है गढकुंडार का किला है. यह पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही शानदार जगह है.

Garhkundar Three days Festival
निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार में गढ़कुंडार महोत्सव का आगाज (ETV BHARAT)

महोत्सव में 3 दिन तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर यहां प्रति वर्ष 27, 28 एवं 29 दिसंबर को गढ़कुंडार महोत्सव मनाया जाता है. इसका आयोजन मध्यप्रदेश शासन का संस्कृति संचालनालय और जिला प्रशासन निवाड़ी करता है. यहां 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मेला भी लगता है. जहां देश के कई राज्यों की संस्कृति, परंपराएं देखने को मिलती हैं. देश के कोने-कोने से लोगों का हजारों की संख्या में आना-जाना लगा रहता है. यहां विदेशी पर्यटक भी आते हैं.

Garhkundar Three days Festival
खंगार महाराजाओ की कर्मस्थली गढ़कुंडार (ETV BHARAT)

किसी को भी आने-जाने में दिक्कत हो तो तत्काल मदद

वहीं, निवाड़ी के प्रमुख समाजसेवी में सम्मिलित देवेन्द्र कुमार वर्मा हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. 3 दिवसीय गढ़ कुंडार महोत्सव में पहुंचने वाले लोगों की मदद के लिए खंगार क्षत्रिय समाज के देवेन्द्र कुमार वर्मा हमेशा तत्पर रहते हैं. रात हो या दिन कड़ाके की सर्दी में अगर किसी को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो वह सूचना मिलने पर तत्काल व्यवस्था करवाते हैं.

निवाड़ी : निवाड़ी जिला स्थित गढ़कुंडार में महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिये खंगार क्षत्रिय समाज के लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे हैं. 27 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश शासन द्वारा यहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि निवाड़ी जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा सा गांव गढ़कुंडार है. इस गांव का नाम यहां स्थित प्रसिद्ध दुर्ग किले के नाम पर पड़ा. ऊंची पहाड़ी पर स्थित यह किला उस समय न केवल बेजोड़ शिल्पकला का नमूना है, बल्कि वीर खंगार महाराजाओं द्वारा कढ़कुंडार के स्वतंत्रता की रक्षार्थ दिये गए बलिदान, त्याग की कर्मस्थली रहा है.

गढ़कुंडार महोत्सव में कैसे पहुंचें

गढ़कुंडार महोत्सव में पहुंचने के लिए निवाड़ी जिला मुख्यालय पर स्थित निवाड़ी रेलवे स्टेशन के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रेलवे स्टेशन से महज 70 किलोमीटर दूरी स्थानीय बस टैक्सी या निजी वाहन से तय करके पहुंचा जा सकता है. रामराजा की नगरी ओरछा से 50 किमी दूर गढ़कुंडार गांव तक पहुंचने के लिए आसान मार्ग उपलब्ध है. यह झांसी के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक किलो में से एक रहस्यमय सुंदर शिल्पकला का नमूना है गढकुंडार का किला है. यह पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही शानदार जगह है.

Garhkundar Three days Festival
निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार में गढ़कुंडार महोत्सव का आगाज (ETV BHARAT)

महोत्सव में 3 दिन तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर यहां प्रति वर्ष 27, 28 एवं 29 दिसंबर को गढ़कुंडार महोत्सव मनाया जाता है. इसका आयोजन मध्यप्रदेश शासन का संस्कृति संचालनालय और जिला प्रशासन निवाड़ी करता है. यहां 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मेला भी लगता है. जहां देश के कई राज्यों की संस्कृति, परंपराएं देखने को मिलती हैं. देश के कोने-कोने से लोगों का हजारों की संख्या में आना-जाना लगा रहता है. यहां विदेशी पर्यटक भी आते हैं.

Garhkundar Three days Festival
खंगार महाराजाओ की कर्मस्थली गढ़कुंडार (ETV BHARAT)

किसी को भी आने-जाने में दिक्कत हो तो तत्काल मदद

वहीं, निवाड़ी के प्रमुख समाजसेवी में सम्मिलित देवेन्द्र कुमार वर्मा हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. 3 दिवसीय गढ़ कुंडार महोत्सव में पहुंचने वाले लोगों की मदद के लिए खंगार क्षत्रिय समाज के देवेन्द्र कुमार वर्मा हमेशा तत्पर रहते हैं. रात हो या दिन कड़ाके की सर्दी में अगर किसी को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी प्रकार की कोई असुविधा होती है तो वह सूचना मिलने पर तत्काल व्यवस्था करवाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.