रायसेन।जिले के गैरतगंज में गुरुवार-शुक्रवार रात को दिल दहला देना वाला हादसा हुआ. रात्रि 3 बजे करमोदी के पास दो बाइक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हुई. इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक सवार तीन लोग इस हादसे में जिंदा जल गए. वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में रायसेन जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों को बचने का मौका तक नहीं मिला.
शादी समारोह से वापस लौट रहे थे बाइक सवार
पुलिस के अनुसार स्टेट हाइवे पर गैरतगंज गाडरवारा के करमोदी के ये हादसा हुआ. गैरतगंज नगर के वार्ड 11 निवासी अर्जुन अहिरवार पिता जगदीश अहिरवार उम्र 24 साल, विपिन अहिरवार पिता जगदीश अहिरवार उम्र 20 साल अपनी बाइक से सिलवानी तहसील के ग्राम मजगवा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. वहीं जितेन्द्र आदिवासी ग्राम मरदानपुर तहसील सिलवानी निवासी अपनी बाइक से गैरतगंज की ओर से वापस लौट रहा था. इसी दौरान दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.
ALSO READ: |