रीवा: जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां सड़क हादसे में दम तोड़ चुके एक व्यक्ति को संजय गांधी अस्पताल लाया गया. इसके बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन और पत्नी ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पति की मौत के बाद पत्नी ने अस्पताल प्रबंधन से ऐसी डिमांड कर दी की सुनकर अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए.
पत्नी ने डॉक्टरों से की पति के स्पर्म की डिमांड
पति को खो देने के बाद पत्नी ने डॉक्टरों से पति के स्पर्म की डिमांड कर दी. इसके लिए महिला ने एक आवेदन पत्र भी सौंपा था. डिमांड के बारे में सुनकर डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए. उन्होंने कहा कि, ''इसकी प्रक्रिया काफी पेंचीदा होती है. साथ ही मौत हुए 48 घंटे से ज्यादा बीत गए थे. जिसके चलते ऐसा कर पाना संभव नहीं है.''
मृतक का बाइक से हुआ था एक्सीडेंट
दरअसल, मृतक सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र का निवासी था. बीते गुरुवार की दरमियानी रात वह रीवा में था. वह अपनी बुलेट बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीटीएस चौराहे के समीप डिवाइडर से उसकी बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजन ने पोस्टमार्टम रोका
हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाना था तभी मृतक की पत्नी के एक ऐसी डीमांड कर जिसके बारे में सुनकर अस्पताल प्रबन्धन भी सन्न रह गया. पत्नी ने पति की मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और पति के स्पर्म की डिमांड कर दी. इसके बाद अस्पताल परिसर में उथल पुथल की स्थिति निर्मित रही. अस्पताल प्रबंधन ने यह कहते हुए स्पर्म उपलब्ध करवाने से इनकार कर दिया कि यह प्रक्रिया काफी जटिल है. इसके साथ ही 24 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं तो ऐसा कर पाना संभव नहीं है.
पत्नि ने की थी मृत पति के स्पर्म की डिमांड
इधर पत्नी अपनी डिमांड पर अड़ी रही. बताया जा रहा था की मृतक की चार माह पूर्व ही शादी हुई थी. अब अचानक सड़क हादसे में पति को खो देने के बाद पुत्र मोह के चलते पत्नी ने अस्पताल प्रबंधन से पति की मौत के बाद उसके स्पर्म की डिमांड कर दी. कई घंटे तक डॉक्टरों के समझाइस के बाद परिजन मान गए. इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
- सीधी में महिला ने ठेले पर दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत, समय पर नहीं मिली थी एंबुलेंस
- जबलपुर में 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका, भयानक आग से सबकुछ खाक
संजय गांधी अस्पताल में नहीं थी इसकी व्यवस्था
मामले पर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में पदस्थ मेडिकल टॉक्सिकोलॉजी के फॉरेंसिक एक्सपर्ट रजनीश पाण्डेय ने बताया कि, ''सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इसके बाद मृतक की पत्नी ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और पति के स्पर्म की डिमांड की थी.'' डॉक्टर ने बताया कि, ''हमारे पास ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है, जिससे डेड बॉडी से स्पर्म निकाल कर प्रिजर्व कर सकें. मौत होने के 24 घंटे के अंदर स्पर्म निकालने की प्रक्रिया की जा सकती है. लेकिन हमारे पास इसकी गाइडलाइन नहीं है. इसके साथ ही संजय गांधी अस्पताल में इसकी व्यवस्था भी नहीं है.''