मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल होने पर DFO ने किया सस्पेंड

Raisen Forest Employee Bribe : रायसेन में वन भूमि पर ट्रैक्टर चलाकर खेती करने के एवज एक वनकर्मी ने रिश्वत ली. इसका वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Raisen Forest Employee Bribe
रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 10:47 PM IST

रायसेन में वन भूमि पर कब्जा करने के एवज में कर्मचारी ने ली रिश्वत

रायसेन।रायसेन जिले में वन विभाग के वनपाल द्वारा एक किसान से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिश्वत लेने का यह पूरा मामला औबेदुल्लागंज वन मंडल के अंतर्गत आने वाली बाड़ी रेंज के भर्तीपुर बीट का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद डीएफओ ने एसडीओ की रिपोर्ट पर आरोपी वनपाल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है. साथ ही डीएफओ ने एसडीओ से मामले की जांच कर 8 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

रिश्वत लेने के दौरान दूसरे व्यक्ति ने बना लिया वीडियो

मामले की जांच होने तक आरोपी वनपाल को भर्तीपुर से हटाकर चिकलोद रेंज में पदस्थ कर दिया है. सूत्रों के अनुसार वनपाल का नाम रामभरोस अहिरवार है. वनपाल भर्तीपुर बीट में पदस्थ था. आमखोह गांव के एक किसान अर्जुन सिंह से वनभूमि पर ट्रैक्टर चलाने के एवज में उसने रिश्वत मांगी थी. इसी दौरान वह कैमरे में रिश्वत लेते कैद हो गया. वीडियो में वनपाल 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते दिख रहा है. वनपाल रामभरोस अहिरवार द्वारा रिश्वत लेने का यह वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ.

ALSO READ:

विदिशा में मत्स्य विभाग का सहायक संचालक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने ऐसे दबोचा

बालाघाट में 10 हजार रिश्वत लेकर भागने लगा रोजगार सहायक, लोकायुक्त टीम ने दौड़कर पकड़ा

एसडीओ की रिपोर्ट पर डीएफओ ने किया सस्पेंड

ये वायरल वीडियो डीएफओ हेमंत रायकवार तक भी पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने इस मामले की सच्चाई की रिपोर्ट बाड़ी रेंज के एसडीओ महेंद्र राज से मांगी. एसडीओ ने जो रिपोर्ट डीएफओ रैकवार को सौंपी, उसी के आधार पर डीएफओ ने आरोपी वनपाल अहिरवार के विरोध में कार्रवाई करते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया. डीएफओ हेमंत रायकवार ने बताया "बाड़ी रेंज के एक वनपाल का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है. एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर वनपाल को सस्पेंड कर भर्तीपुर से हटाकर चिकलोद रेंज मे पदस्थ किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details