रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें हैं. रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए भी कड़ी टक्कर है. सुबह नौ बजे से मतगणना चल रही है. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर राजधानी रायपुर के एक नगर निगम, पांच नगर पालिका, पांच नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाये गये हैं.
रायपुर नगर निगम मतगणना की पहले चरण के बाद स्थिति:
मीनल चौबे लगभग 32000 वोटो से आगे
कांग्रेस की दीप्ति दुबे पीछे
रायपुर मेयर चुनाव परिणाम (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर नगर निगम मतगणना की द्वितीय चरण के बाद स्थिति:
कुल मत: 107325
मीनल चौबे (भाजपा):66755
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):34444
बढ़त: 32331(भाजपा)
रायपुर नगर निगम चुनाव की गिनती (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद स्थिति:
कुल मत: 1500087
मीनल चौबे (भाजपा):93958
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554
बढ़त: 46404(भाजपा)
मीनल चौबे और दीप्ति दुबे के बीच कड़ी टक्कर (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर नगर निगम मतगणना की चौथे चरण के बाद स्थिति:
कुल मत: 200289
मीनल चौबे (भाजपा):125228
दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485
बढ़त: 61743(भाजपा)
रायपुर जिले में 1 नगर निगम, 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए 238 टेबल लगाए गए, इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए है.
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में महापौर और पार्षदों के रिजल्ट पर सभी की निगाहें हैं. 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद पद उम्मीदवारों के भाग्य का निर्धारण भी होगा. मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है. ज्यादातर निकायों में भाजपा प्रत्याशी जीत रहे हैं.