रायपुर:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के महाप्रबंधक को कुम्हारी टोल प्लाजा में हो रहे अवैध वसूली के विरोध में ज्ञापन सौपा. कांग्रेस का आरोप है कि ठेका खत्म होने के बाद भी एनएचएआई कुम्हारी के टोल प्लाजा में अवैध वसूली की जा रही है. अवैध वसूली बंद करने के साथ ही टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने एनएचएआई को ज्ञापन सौपा है.
कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का कांग्रेस ने किया विरोध - कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली
Illegal collection in Kumhari toll plaza: रायपुर के कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का कांग्रेस ने विरोध किया. कांग्रेस ने एनएचएआई को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 1, 2024, 7:58 PM IST
कांग्रेस आगे भी करेगी आंदोलन: इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि, "रायपुर भिलाई मार्ग में कुम्हारी में स्थित टोल प्लाजा का टेंडर खत्म हो गया है. उसके बाद भी छत्तीसगढ़ के लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. ये अवैध वसूली बंद की जाए. इसके साथ ही इस टोल प्लाजा को भी बंद किया जाए. आसपास ओवर ब्रिज बन रहे हैं. विभाग की ओर से सड़कों का किसी तरह का कोई भी मेंटेनेंस का काम नहीं किया जा रहा है.इसका नुकसान आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. टोल प्लाजा में अवैध वसूली बंद नहीं होने पर कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी."
टोल प्लाजा पर अवैध वसूली का विरोध: इसके साथ ही विकास उपाध्याय ने टोल प्लाजा में अवैध वसूली को लेकर जानकारी दी कि साल 2015 से लेकर अब तक इस टोल प्लाजा में लोगों से अवैध वसूली की जा रही है. टोल प्लाजा से वसूल किए गए पैसे केंद्र सरकार को जाता है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार है. ऐसे में लोगों से टोल प्लाजा के नाम पर अवैध वसूली को बंद किया जाए, जिससे प्रदेश के लोगों को राहत मिल सके. टोल प्लाजा में अवैध वसूली या फिर टोल प्लाजा को बंद नहीं किया जाता है. आने वाले दिनों में कांग्रेस की ओर से चरणबद्ध तरीके से अवैध वसूली और टोल प्लाजा बंद कराए जाने को लेकर आंदोलन किया जाएगा.