ETV Bharat / state

रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा, नहीं देखा तो चूक जाएंगे आप, एक क्लिक तो बनता है - FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION

प्रकृति प्रेमियों के लिए शहर में फूलों का मेला लगा है.

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2025, 5:18 PM IST

रायपुर: सर्दियों का मौसम हो और दिन छुट्टी का हो तो मजा आ जाता है. रायपुर के लोगों को प्रकृति से जोड़ने और उनकी छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए फूलों की प्रदर्शनी लगी है. फूलों की प्रदर्शनी के साथ साथ सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. प्रदर्शनी का आयोजन ''प्रकृति की ओर'' सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, नगर निगम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने संयुक्त रुप से किया है.

फूलों और सब्जियों की प्रदर्शनी: आज प्रदर्शनी का अंतिम दिन है. 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक के लिए इसका आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में स्थानीय और देशी फूलों के साथ ही विदेशी फूलों को भी यहां पेश किया गया है. प्रदर्शनी का सबसे ज्यादा आनंद बच्चे उठा रहे हैं. बड़ों को भी प्रदर्शनी खूब भा रही है.

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)
FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)
FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
एक क्लिक तो बनता है (ETV Bharat)

जिनको प्रकृति से प्रेम है उनको ये प्रदर्शनी पसंद आर रही है. एक जगह पर कई तरह के कलेक्शन हैं. साल में एक बार यह प्रदर्शनी आयोजित होती है. छत्तीसगढ़िया फूलों के साथ साथ बाहर के फूलों को भी रखा गया है. मुझे लोकल गुलाब, सेवंती और गेंदा के फूल खूब पसंद आए - गिरिवर जांगड़े, पर्यटक

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)

मैं पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी को देखने आई हूं. एक ही जगह पर देशी और विदेशी फूलों की भरमार है. पहले किताबों में ऐसा देखते थे आज हकीकत में देखा. सभी लोगों को यहां आना चाहिए. गुलाब के फूल और जापानी फूल बड़े सुंदर लगे - रेणुका, प्रकृति प्रेमी

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
एक क्लिक तो बनता है (ETV Bharat)

शहरीकरण की वजह से लोग पर्यावरण की कमी महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में समिति का मकसद है कि लोगों को समाज को स्कूल के बच्चों को बुजुर्गों को प्रकृति से जोड़ना. हमारी संस्था का नाम ''प्रकृति की ओर'' है. इस आयोजन में पूरे प्रदेश से इसके साथ ही पूरे भारत देश के साथ ही विदेश के फूल भी इस प्रदर्शनी में लगाई गई है. बंगाल महाराष्ट्र जैसे राज्य के लोग यहां पहुंचे हुए हैं. लोगों में इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है - डॉ अनिल चौहान, कोऑर्डिनेटर, प्रकृति की ओर सोसायटी

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)

15 सालों से हो रहा आयोजन: ''प्रकृति की ओर'' सोसायटी के ट्रेजरर जयेश पीथालिया ने बताया कि प्रकृति की ओर समिति की ओर से यह आयोजन पिछले 15 सालों से किया जा रहा है. यह संयुक्त आयोजन है. इस एग्जीबिशन में तीन कैटेगरी में कंपटीशन भी आयोजित होता है. छत्तीसगढ़ के 28 जिले के किसान अपने बेस्ट प्रोड्यूस फल और फ्रूट्स के साथ इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट करते हैं. इसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस भी दिया जाता है. फ्लावर लवर के लिए फ्लावर्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है. जिंदल पावर की ओर से यहां पर 10 हजार से अधिक गमले लगाए जाते हैं. बोनसाई ट्री लोगों के अट्रैक्शन का सेंटर है. यहां पर ऐसे भी प्लांट हैं जो 40 से 50 साल पुराने हैं.

Flower show at Durg: दुर्ग भिलाई के मैत्रीबाग जू में फ्लॉवर शो का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे प्रकृति प्रेमी, रोमा और सिंघम रहे आकर्षण का केंद्र
दुर्ग फ्लॉवर शो: रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महका राजेंद्र पार्क
दुर्ग: फूलों की खूबसूरती बनी आकर्षण का केंद्र

रायपुर: सर्दियों का मौसम हो और दिन छुट्टी का हो तो मजा आ जाता है. रायपुर के लोगों को प्रकृति से जोड़ने और उनकी छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए फूलों की प्रदर्शनी लगी है. फूलों की प्रदर्शनी के साथ साथ सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. प्रदर्शनी का आयोजन ''प्रकृति की ओर'' सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, नगर निगम, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने संयुक्त रुप से किया है.

फूलों और सब्जियों की प्रदर्शनी: आज प्रदर्शनी का अंतिम दिन है. 10 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक के लिए इसका आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में स्थानीय और देशी फूलों के साथ ही विदेशी फूलों को भी यहां पेश किया गया है. प्रदर्शनी का सबसे ज्यादा आनंद बच्चे उठा रहे हैं. बड़ों को भी प्रदर्शनी खूब भा रही है.

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)
FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)
FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
एक क्लिक तो बनता है (ETV Bharat)

जिनको प्रकृति से प्रेम है उनको ये प्रदर्शनी पसंद आर रही है. एक जगह पर कई तरह के कलेक्शन हैं. साल में एक बार यह प्रदर्शनी आयोजित होती है. छत्तीसगढ़िया फूलों के साथ साथ बाहर के फूलों को भी रखा गया है. मुझे लोकल गुलाब, सेवंती और गेंदा के फूल खूब पसंद आए - गिरिवर जांगड़े, पर्यटक

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)

मैं पहली बार इस तरह की प्रदर्शनी को देखने आई हूं. एक ही जगह पर देशी और विदेशी फूलों की भरमार है. पहले किताबों में ऐसा देखते थे आज हकीकत में देखा. सभी लोगों को यहां आना चाहिए. गुलाब के फूल और जापानी फूल बड़े सुंदर लगे - रेणुका, प्रकृति प्रेमी

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
एक क्लिक तो बनता है (ETV Bharat)

शहरीकरण की वजह से लोग पर्यावरण की कमी महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में समिति का मकसद है कि लोगों को समाज को स्कूल के बच्चों को बुजुर्गों को प्रकृति से जोड़ना. हमारी संस्था का नाम ''प्रकृति की ओर'' है. इस आयोजन में पूरे प्रदेश से इसके साथ ही पूरे भारत देश के साथ ही विदेश के फूल भी इस प्रदर्शनी में लगाई गई है. बंगाल महाराष्ट्र जैसे राज्य के लोग यहां पहुंचे हुए हैं. लोगों में इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है - डॉ अनिल चौहान, कोऑर्डिनेटर, प्रकृति की ओर सोसायटी

FLOWER AND VEGETABLE EXHIBITION
रायपुर में आया फूलों वाला बारहसिंघा (ETV Bharat)

15 सालों से हो रहा आयोजन: ''प्रकृति की ओर'' सोसायटी के ट्रेजरर जयेश पीथालिया ने बताया कि प्रकृति की ओर समिति की ओर से यह आयोजन पिछले 15 सालों से किया जा रहा है. यह संयुक्त आयोजन है. इस एग्जीबिशन में तीन कैटेगरी में कंपटीशन भी आयोजित होता है. छत्तीसगढ़ के 28 जिले के किसान अपने बेस्ट प्रोड्यूस फल और फ्रूट्स के साथ इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट करते हैं. इसमें फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइस भी दिया जाता है. फ्लावर लवर के लिए फ्लावर्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है. जिंदल पावर की ओर से यहां पर 10 हजार से अधिक गमले लगाए जाते हैं. बोनसाई ट्री लोगों के अट्रैक्शन का सेंटर है. यहां पर ऐसे भी प्लांट हैं जो 40 से 50 साल पुराने हैं.

Flower show at Durg: दुर्ग भिलाई के मैत्रीबाग जू में फ्लॉवर शो का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे प्रकृति प्रेमी, रोमा और सिंघम रहे आकर्षण का केंद्र
दुर्ग फ्लॉवर शो: रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महका राजेंद्र पार्क
दुर्ग: फूलों की खूबसूरती बनी आकर्षण का केंद्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.