चंडीगढ़: एक बार फिर हरियाणा में मानसून एक्टिव नजर आ रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए हरियाणा के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते तेज हवाएं और भारी बारिश की होने की संभावना है. हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के चलते मंगलवार की तुलना में बुधवार को औसत अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस घट सकता है. हालांकि, राज्य में ये सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है. बुधवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान अंबाला में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया का सकता है, जबकि सबसे कम तापमान नारनौल जिले में देखा जा सकता है.
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी: उत्तर हरियाणा यानी पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, और करनाल और करनाल में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक और सोनीपत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत इन उक्त जिलों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जींद जिले के अलावा सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे.
हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट (Photo Source- IMD Chandigarh) हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले एक हफ्ते तक लगातार उत्तर भारत में बादल छाए रहेंगे, जिसे उमस में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. हरियाणा के उत्तरी इलाके आने वाले 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ के हलकी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 9 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, लोगों को गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल - Rain in Haryana