चंडीगढ़: एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश की चेतावनी जारी है. बुधवार यानी आज के लिए मौसम विभाग ने चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद और कैथल में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 26 से 29 जून तक बारिश के आसार हैं. 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. हरियाणा में बारिश के चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक हरियाणा में मानसून दस्तक दे देगा. जिसके बाद एक और दो जुलाई को हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है.
सोनीपत में हुई सबसे ज्याद बारिश: मंगलवार को भिवानी का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा रेवाड़ी, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को सोनीपत में 32.5 एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा रेवाड़ी में 21 एमएम, अंबाला में 14.1 एमएम, पानीपत में 9 एमएम, कुरुक्षेत्र में 7.5 एमएम और चंडीगढ़ में 2.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिससे की लोगों को गर्मी से राहत मिली.