हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर एक्टिव हुआ मानसून, IMD चंडीगढ़ ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, जानें अगले 48 घंटों का हाल - Monsoon in Haryana

Monsoon in Haryana: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें अगले 48 घंटों में हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा.

Monsoon in Haryana
Monsoon in Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 30, 2024, 7:14 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा के 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में हरियाणा में झमाझम बारिश होने की उम्मीद है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में 2 अगस्त तक बारिश हो सकती है.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: IMD Chandigarh के मुताबिक हरियाणा में 29 और 30 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Rain in Haryana) हो सकती है. वहीं 30 और 31 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पंजाब के कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 1 और दो अगस्त से चंडीगढ़-हरियाणा और पंजाब में बारिश की संभावना है. आने वाले 48 घंटों में उत्तर हरियाणा में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका है.

हरियाणा में मानसून फिर एक्टिव: मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते एक बार फिर से हरियाणा में मानसून (Monsoon in Haryana) एक्टिव हो गया है. जिसके चलते हरियाणा के उत्तरी इलाकों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार और बुधवार को औसत अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की घट सकता है. हालांकि, राज्य में ये सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है.

हरियाणा मौसम अपडेट: चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर हरियाणा जिसमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और चंडीगढ़ में हलकी से भारी बारिश दर्ज की जाएगी. दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत इन उक्त जिलों में हल्की बारिश (Rain in Haryana) हो सकती है. वहीं पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में 31 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में रातभर हुई बारिश से मौसम सुहावना, 30-31 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट जारी, जानें मौसम की ताजा अपडेट - Chandigarh Weather Report

ABOUT THE AUTHOR

...view details