चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें फतेहाबाद, करनाल, जींद, कैथल और कुरुक्षेत्र शामिल है. इसके अलावा चंडीगढ़ में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. अचानक से तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. शीतलहर के चलते एक बार फिर से लोगों को दिन में भी ठंड का अहसास हो रहा है. वहीं कुछ इलाकों में घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग की के मुताबिक फिलहाल एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. बीते हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का असर कम हुआ था. अचानक से फिर तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने 7 फरवरी तक का मौसम अपडेट जारी किया है.
सक्रिय हुआ पश्चिम विक्षोभ: मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया मंगलवार की सुबह से मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. सोमवार तक पश्चिम विक्षोभ का असर देखा जा रहा था. दक्षिण से होता हुआ ये पश्चिम विक्षोभ उत्तर में दाखिल हो रहा था. मंगलवार और बुधवार को चंडीगढ़ हरियाणा पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है. पहाड़ों के साथ लगते पंजाब के जिलों में अभी भी ठंड बढ़ती हुई देखी जा सकती है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके साथ पहाड़ी इलाकों के साथ लगते हरियाणा के जिलों में सुबह और देर रात घना कोहरा देखा जाएगा, लेकिन बारिश होने की संभावना है. जिससे मौसम में अचानक ही बदलाव दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आज और कल होगी झमाझम बारिश, 14 जिलों में अलर्ट जारी - HARYANA WHEATHER ALERT