बगहा में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश (ETV Bharat) बगहा:बिहार के बगहा में पिछले दिनों से रुक रुककर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार को बारिश और आंधी के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर विशालकाय पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया.
घंटो फंसी रही बसः जानकारी के अनुसार इंडो नेपाल सीमा वाल्मीकिनगर से पटना जाने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की बस जाम में फंसी रही. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के नौरंगिया भेड़िहारी गांव के बीच एनएच 22 B पर भारी बारिश की वजह से पेड़ गिर गया है. राहगीर घंटों से इंतजार करते रहे. वन विभाग की ओर से इस गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है ताकि आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित (ETV Bharat) तापमान में गिरावटः बता दें कि बगहा और वाल्मीकीनगर समेत कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पिछले 10 दिनों तक जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. जिले में गरज और आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होगी. इस दौरान जिले का तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.
बारिश की संभावनाः4 जुलाई से 17 जुलाई तक कभी मूसलाधार बारिश तो कभी बौछारें पड़ने की संभावना है. बुधवार को भी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मानसून के कारण पूरे बिहार में रुक रुककर बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ेंःसांप के तो पंख नहीं होते, फिर 'तक्षक' नाग हवा में कैसे उड़ लेते हैं? एक्सपर्ट से जानिए - Takshak Snake