जयपुर.प्रदेश में शुक्रवार सुबह से जारी बारिश के दौर के बीच टोंक जिले में जलभराव के बाद पीपलू उपखंड समेत करीब 50 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले के मालपुरा कस्बे के नमूकिया में सहोदरा नदी में तीन युवक फंस गए, जिन्हें SDRF की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. टोंक जिले के मालपुरा में 270 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज की गई. इस दौरान जिले के नदी-नाले उफान पर रहे, तो निचले इलाकों समेत बाजारों में पानी भर गया.
पानी भरने की खबरों के बीच प्रशासन ने पीपलू में सतर्क रहने के लिए कहा है. यहां हुडील बांध में अत्यधिक जल भराव से सहोदरा नदी का पानी उपखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों में पहुंच गया. सुबह के वक्त मालपुरा कस्बे में भी रोजमर्रा की जिंदगी पर बारिश का असर देखने को मिला, जहां स्कूलों में सोशल मीडिया के जरिए छुट्टी की जानकारी भेजी गई. वहीं, अंबापुरा स्कूल में पानी भर जाने से 4 कमरों में रखा सामान खराब हो गया. इस दौरान रिकॉर्ड रूम में रखे कागजात भी भीग गए.
बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट :टोंक और आसपास के जिलों में जारी बारिश ने बीसलपुर बांध के लिए राहत की खबर दी है. लगातार बारिश के बाद बांध में एक माह के पानी की आवक दर्ज की गई है. बीते 36 घंटे की बात करें,तो बीसलपुर में एक TMC पानी की आवक हुई है. बांध का जलस्तर 36 घंटे पहले 309.66 RL मीटर पर था,जो अब बढ़कर 310.07 RL मीटर तक पहुंच गया है. बांध में कुल 41 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. इसमें से आज दिन में हुई बरसात के बाद बांध में 6 घंटों के दरमियान ही 28 सेंटीमीटर पानी आ गया.