राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में बारिश से बिगड़े हालात, 50 गांव का संपर्क टूटा, भारी बारिश का रेड अलर्ट - WEATHER UPDATE - WEATHER UPDATE

प्रदेश में मौसम विभाग ने टोंक जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. झमाझम बारिश के बीच जिले के मालपुरा और टोडारायसिंह कस्बे में जलभराव की स्थिति रही. जिला कलेक्टर सौम्या झा लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. भारी वर्षा वाले इलाकों में उपखण्ड स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों से जिला प्रशासन फीडबैक ले रहा है.

प्रदेश में जमकर बरस रहे हैं मेघ
प्रदेश में जमकर बरस रहे हैं मेघ (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 7:53 PM IST

टोंक में भारी बारिश की चेतावनी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर.प्रदेश में शुक्रवार सुबह से जारी बारिश के दौर के बीच टोंक जिले में जलभराव के बाद पीपलू उपखंड समेत करीब 50 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. जिले के मालपुरा कस्बे के नमूकिया में सहोदरा नदी में तीन युवक फंस गए, जिन्हें SDRF की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. टोंक जिले के मालपुरा में 270 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज की गई. इस दौरान जिले के नदी-नाले उफान पर रहे, तो निचले इलाकों समेत बाजारों में पानी भर गया.

पानी भरने की खबरों के बीच प्रशासन ने पीपलू में सतर्क रहने के लिए कहा है. यहां हुडील बांध में अत्यधिक जल भराव से सहोदरा नदी का पानी उपखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों में पहुंच गया. सुबह के वक्त मालपुरा कस्बे में भी रोजमर्रा की जिंदगी पर बारिश का असर देखने को मिला, जहां स्कूलों में सोशल मीडिया के जरिए छुट्टी की जानकारी भेजी गई. वहीं, अंबापुरा स्कूल में पानी भर जाने से 4 कमरों में रखा सामान खराब हो गया. इस दौरान रिकॉर्ड रूम में रखे कागजात भी भीग गए.

बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट :टोंक और आसपास के जिलों में जारी बारिश ने बीसलपुर बांध के लिए राहत की खबर दी है. लगातार बारिश के बाद बांध में एक माह के पानी की आवक दर्ज की गई है. बीते 36 घंटे की बात करें,तो बीसलपुर में एक TMC पानी की आवक हुई है. बांध का जलस्तर 36 घंटे पहले 309.66 RL मीटर पर था,जो अब बढ़कर 310.07 RL मीटर तक पहुंच गया है. बांध में कुल 41 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. इसमें से आज दिन में हुई बरसात के बाद बांध में 6 घंटों के दरमियान ही 28 सेंटीमीटर पानी आ गया.

इसे भी पढ़ें- करौली में झमाझम बारिश, कॉलोनियां जलमग्न, सड़कों पर पानी - Heavy rain in Karauli

ऐसा रहेगा प्रदेश में बारिश का हाल :मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर और सीकर से होकर गुजर रही है, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज भी मानसून सक्रिय रहेगा. इसके साथ ही जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग की कई जगहों पर अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. टोंक और आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. शनिवार 6 जुलाई को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने के साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश जारी रहेगी. इसके बाद 9 और 10 जुलाई से फिर से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details