पटना: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्टजारी किया गया है. दूसरी ओर कुछ जगहों पर नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और लोग उमस से परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार को पश्चिमी बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जाहिर की गई है. वहीं कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. फिलहाल राजधानी पटना समेत मध्य बिहार में मॉनसून जमकर बरस रहा है.
इन जिलों में जारी हुआ तेज बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने तेज बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इसमें गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, सिवान शामिल है. वहीं बिहार के दक्षिण-पूर्वी व उत्तर-पश्चिम इलाकों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घर से बाहर खुले में नहीं जाने की चेतावनी दी है. बता दें कि पटना, लखीसराय, अरवल, अररिया, भोजपुर, गया, रोहतास, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा, किशनगंज, सहरसा और जहानाबाद में हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.