चंडीगढ़:हरियाणा में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला, यमुनानगर, में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है. हालांकि कई जिलों में अभी भी मानसून सूखा पड़ा है. बीते दिनों चरखी दादरी में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई थी. हालांंकि बीते 24 घंटों में महेंद्रगढ़ में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है.
गरज चमक के साथ बरसेंगे बदरा: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकुला में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 30/40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. वहीं, तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की संभावना भी है.
चंडीगढ़ मौसम अपडेट: वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां देर रात से बारिश हो रही है. सुबह भी बारिश होने की वजह से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ है. चंडीगढ़ में बीते 3-4 दिनों बारिश नहीं हुई थी. ऐसे में आज बारिश होने से उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी. कल शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिसमें पिछले 24 घंटों में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. यह तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि कल, शनिवार को शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने इसे 3 एमएम दर्ज किया है.