उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी में कोताही पर 3 रेलवे कर्मचारियों का तबादला, यूनियनबाजी और नेतागिरी भी नहीं आई काम - Railways news - RAILWAYS NEWS

रेलवे ने बनारस में तैनात तीन रेलकर्मियों पर ड्यूटी में कोताही मामले में कार्रवाई करते हुए बनारस से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है. ट्रांसफर रुकवाने के लिए नेतागिरी और यूनियनबाजी भी की गई लेकिन, उसका आदेश पर कोई असर नहीं हुआ.

रेलवे की बैठक
रेलवे की बैठक (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:13 PM IST

लखनऊ: उत्तर रेलवे के बनारस में तैनात तीन रेलकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. तीनों कर्मियों पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए बनारस से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, उत्तर रेलवे की एक यूनियन से जुड़े रेलकर्मी अपने काम को लेकर लम्बे समय से लापरवाही बरतते रहे हैं. आए दिन इन कर्मचारियों की शिकायतें होती रही हैं. यूनियन से जुड़ने के बाद रेलकर्मी ड्यूटी नहीं करते और निजी कामों में संलिप्त रहते हैं.

ऐसे ही बनारस में तैनात तीन रेलकर्मियों को लेकर शिकायतें आ रही थीं. इसमें सीआईटी प्रशांत कुमार सिंह, सीआइटी भूपेंद्र सिंह व टीटीआई नवीन कुमार सिंह शामिल हैं. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि तीनों रेलवे यूनियन से जुड़े हुए हैं. इसकी धौंस अन्य रेलकर्मियों पर भी दिखाते रहे हैं.

प्रशांत सिंह टीटीई की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरत रहे थे. भूपेंद्र सिंह और नवीन सिंह भी ड्यूटी से नदारद पाए गए. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने तीनों की जांच कराई. इसके बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों का बनारस से लखनऊ तबादला कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक सीनियर डीसीएम की इस कार्रवाई के बाद रेलकर्मियों ने यूनियनबाजी की कोशिश की और नेतागिरी दिखाई, लेकिन सीनियर डीसीएम के आगे उनकी एक न चली. उन्हें बनारस से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया. यूनियन से जुड़े इन रेल कर्मचारियों के तबादले के बाद अब अन्य रेलकर्मी, जो यूनियनों से जुड़े हैं, उनमें भी हड़कंप मचा हुआ है.

स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पानी की डिमांड
वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में बुधवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की दो दिवसीय 213 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया. डीआरएम ने मंडल में वर्तमान उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं और कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया.

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने इस वार्ता में रेलवे कर्मचारियों के आवासों का उचित रखरखाव, कर्मचारियों को देय भुगतानों का यथा समय भुगतान, मंडल के विभिन्न यूनिटों और इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मियों के लिए स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पानी की व्यवस्था का मुद्दा जोर शोर से उठाया.

इस दौरान कर्मियों के मेडिकल क्लेम का यथासमय भुगतान किया जाना, टीटीई रेस्ट रूम में मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने समेत कई बिंदुओं पर मंथन हुआ. बैठक में उत्तरीय रेलवे मजदूर के मंडल अध्यक्ष आरपी राव, मंडल मंत्री अवधेश कुमार दुबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा सहित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें:रेलवे ने बदला इन ट्रेनों का रूट, देर से रवाना होंगी कई ट्रेनें, जान लीजिए बदलाव - Railway News

ये भी पढ़ें:रेलवे ने बनाई ऐसी डिवाइस जो कोच में पानी खत्म होने से पहले ही भेजेगी अलर्ट, यात्रियों को मिलेगी राहत - Water Level Indicator Alert System


ABOUT THE AUTHOR

...view details