लखनऊ: उत्तर रेलवे के बनारस में तैनात तीन रेलकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. तीनों कर्मियों पर रेलवे ने कार्रवाई करते हुए बनारस से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है. दरअसल, उत्तर रेलवे की एक यूनियन से जुड़े रेलकर्मी अपने काम को लेकर लम्बे समय से लापरवाही बरतते रहे हैं. आए दिन इन कर्मचारियों की शिकायतें होती रही हैं. यूनियन से जुड़ने के बाद रेलकर्मी ड्यूटी नहीं करते और निजी कामों में संलिप्त रहते हैं.
ऐसे ही बनारस में तैनात तीन रेलकर्मियों को लेकर शिकायतें आ रही थीं. इसमें सीआईटी प्रशांत कुमार सिंह, सीआइटी भूपेंद्र सिंह व टीटीआई नवीन कुमार सिंह शामिल हैं. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि तीनों रेलवे यूनियन से जुड़े हुए हैं. इसकी धौंस अन्य रेलकर्मियों पर भी दिखाते रहे हैं.
प्रशांत सिंह टीटीई की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरत रहे थे. भूपेंद्र सिंह और नवीन सिंह भी ड्यूटी से नदारद पाए गए. उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने तीनों की जांच कराई. इसके बाद उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों का बनारस से लखनऊ तबादला कर दिया.
सूत्रों के मुताबिक सीनियर डीसीएम की इस कार्रवाई के बाद रेलकर्मियों ने यूनियनबाजी की कोशिश की और नेतागिरी दिखाई, लेकिन सीनियर डीसीएम के आगे उनकी एक न चली. उन्हें बनारस से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रांसफर कर दिया गया. यूनियन से जुड़े इन रेल कर्मचारियों के तबादले के बाद अब अन्य रेलकर्मी, जो यूनियनों से जुड़े हैं, उनमें भी हड़कंप मचा हुआ है.
स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पानी की डिमांड
वहीं, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में बुधवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की दो दिवसीय 213 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया. डीआरएम ने मंडल में वर्तमान उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं और कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया.
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने इस वार्ता में रेलवे कर्मचारियों के आवासों का उचित रखरखाव, कर्मचारियों को देय भुगतानों का यथा समय भुगतान, मंडल के विभिन्न यूनिटों और इकाइयों में कार्य करने वाले कर्मियों के लिए स्वच्छ शौचालय और शुद्ध पानी की व्यवस्था का मुद्दा जोर शोर से उठाया.