दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली से पटना के यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने बढ़ाए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के फेरे

रेलवे ने 30 नवंबर तक वंदे भारत ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ऐसा किया गया है.

नई दिल्ली-पटना के यात्रियों के लिए रेलवे ने किया एक और सुविधा का ऐलान
नई दिल्ली-पटना के यात्रियों के लिए रेलवे ने किया एक और सुविधा का ऐलान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 2:36 PM IST

नई दिल्ली :दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने वाले यात्रियों के सुखद सफर के लिए रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन किस संचालन का समय और बढ़ा दिया है. अब ये ट्रेन 30 नवंबर तक चलाई जाएगी. संचालन के लिए निर्धारित तारीखों पर यात्री आरक्षित टिकट लेकर इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी :उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दीपावली के बाद से ही ट्रेनों में यात्रियों की खासी भीड़ देखी जा रही है. पिछले साल से वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन को भी त्यौहार पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है. 02252 नंबर से वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चलाई गई. 02251 से यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली के लिए चलती है.

जानिए इस रूट का कितना है किराया :पटना से 31 अक्टूबर 2, 4 और 7 नवंबर को नई दिल्ली के लिए इस ट्रेन को चलाया गया. वहीं नई दिल्ली से पटना के लिए इस ट्रेन को 30 अक्टूबर 13 और 6 नवंबर को चलाया गया. पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह है. इसमें सिर्फ चेयरकार सीटें ही उपलब्ध हैं. इनमें एसी चेयरकार का किराया 2575 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 4655 रुपये तय किया गया है.

इन तारीखों पर चलेंगी वंदे भारत:उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली से पटना के लिए 22, 24, 27 और 29 नवंबर को चलाया जाएगा. पटना से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 23, 25, 28 और 30 नवंबर को चलाया जाएगा. यह ट्रेन नई दिल्ली और पटना के बीच कानपुर सेंट्रल प्रयागराज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर और आरा रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ आवागमन के दौरान रुकेगी.

समय से बुक कर लें टिकट :नई दिल्ली से पटना के वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन जिन तारीखों पर बढ़ाया गया है अभी उन तारीखों पर इस ट्रेन के टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द ही टिकट बुकिंग की स्टॉल ओपन कर दी जाएगी. इसके बाद ही यात्री निर्धारित तारीखों पर नई दिल्ली और पटना के बीच सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकेंगे.

Last Updated : Nov 7, 2024, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details